अलीगढ़: कोरोना महामारी के चलते जिले के सभी थानों में पुलिस कोविड-19 हेल्प डेस्क खोली गई है. पुलिस कार्यालय और जिले के सभी थानों में आने वाले फरियादियों को मास्क, सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही लोगों में मास्क का वितरण भी किया जाएगा. थाना सिविल लाइन इलाके में स्थित एसएसपी कार्यालय से पुलिस ने कोविड-19 हेल्प डेस्क की शुरुआत की है.
एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने जानकरी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशानुसार थाना, पुलिस लाइन और पुलिस ऑफिस में कोविड-19 हेल्प डेस्क खोला गया है. इसमें हमारे कर्मचारियों को लगाया गया है, जिसमें बाहर से जो लोग आ रहे हैं, पुलिस ऑफिस परिसर में उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करते हैं. अगर किसी प्रकार की दिक्कत है तो मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट से मदद ली जाएगी. कोविड-19 से संबंधित कैसे अपना बचाव करना है, उसके बारे में प्रचार-प्रसार किया जाएगा. जनपद के सभी 27 स्थानों में पुलिस कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाई जा रही है.
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाए गए हैं. जिला स्तर पर कोरोना की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए गए हैं. ऐसे में अलीगढ़ पुलिस का यह कदम कोरोना के खिलाफ जंग में एक अहम कदम साबित हो सकता है.