अलीगढ़ : जिले में 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया है. यह बदमाश 8 माह से हत्या के मामले में वांछित चल रहा था . पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र मडराक के गांव पड़ियावली को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं उसके कब्जे से एक असलहा भी बरामद हुआ है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
- पुलिस को सूचना मिली कि वह गांव पड़ियाबली के पास आने वाला है.
- जिस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
- इस सूचना पर थाना मडराक पुलिस और सर्विलांस टीम के द्वारा हरिवाटिका के पास चेकिंग अभियान चलाया गया.
- अपराधी होने का शक होने पर हरिवाटिका से पड़ीयावली को जाने वाले रास्ते पर पकड़ लिया.
- उससे उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम असलम उर्फ पटेला बताया.
- जिसके कब्जे से अवैध तमंचा बरामद कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.
थाना मडराक क्षेत्र में करीब 7 से 8 महीनें पहले एक चौकीदार की हत्या हुई थी. उसमें एक अभियुक्त असलम उर्फ पटेला वहां से वांछित था. मर्डर में उसके अलावा अतरौली थाना क्षेत्र में भी वांछित था. उसके ऊपर 10 हजार रुपये का पहले से इनाम था. थाना मडराक पुलिस के द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से उस को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. उसका पुराना अपराधिक इतिहास भी है.
मणिलाल पाटीदार, एस.पी.आर.ए