अलीगढ़: जिले में फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी ने वादी पक्ष पर दबाव बनाने के लिए अपने हाथ में गोली मारकर पुलिस को झूठी सूचना दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. सात जून को नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में पोक्सो एक्ट के तहत युवक पर मुकदमा दर्ज हुआ था. एसपीआरए अतुल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया.
दरअसल, थाना दादों क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले शख्स ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गांव के ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद से ही आरोपी युवक फरार चल रहा था. आरोपी युवक ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए और पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने के लिए खुद अपने हाथ में गोली मार ली. गोली मारकर आरोपी ने पुलिस को झूठी सूचना दे दी, ताकि अपने खिलाफ दर्ज हुए दुष्कर्म के मुकदमे में पीड़ित पक्ष पर आसानी से दबाव बनाया जा सके.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया थाना दादों में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही दुष्कर्म आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी के परिजनों की तरफ से सूचना दी गई कि वादी पक्ष ने गोली मार दी है. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को पता चला कि आरोपी खुद अपने हाथ में गोली मारी है. ताकि दूसरे पक्ष पर दबाव बनाया जा सके.