ETV Bharat / state

अलीगढ़: अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

यूपी के अलीगढ़ जिले में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 लोग फरार लोगों की तलाश में जुटी है.

arvind kumar
एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार.
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 9:25 PM IST

अलीगढ़: जिले में पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान मौके से पुलिस ने छह लोगों को तमंचा बनाते हुए गिरफ्तार किया है, जबकि दो लोग मौके से फरार होने में कामयाब रहे. कार्रवाई में भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे के साथ ही बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक ये तमंचे बनाकर महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान में बेचे जाते थे. थाना गांधीपार्क क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में ये अवैध काम चल रहा था. एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में जानकारी दी.

बता दें, बीती रात थाना गांधी पार्क पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि धनीपुर मंडी के पास बाबा कॉलोनी के एक मकान के अंदर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चल रही है, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए मौके से 10 तमंचे बने हुए, एक 12 बोर की पिस्टल, 13 नाल 315 बोर, 103 नाल 32 बोर वह भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए. इसके साथ मौके से 6 लोगों को पुलिस धर दबोचा है. वहीं मौके का फायदा उठाते हुए 2 लोग मौके से भागने में सफल हुए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 8 से 10 हजार में पिस्टल और एक हजार में तमंचे की बिक्री करते हैं. अभी तक ये आरोपी पांच से छह हजार तमंचे और पिस्टल की बिक्री कर चुके हैं. ये महाराष्ट्र, दिल्ली व राजस्थान जैसे अन्य प्रदेशों में भी पिस्टल्स की तस्करी करते हैं.

एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा कॉलोनी के धनीपुर मंडी के पास स्थित एक मकान में अवैध शस्त्रों के निर्माण का काम चल रहा था. इस सूचना पर थाना गांधी पार्क की पुलिस और सीओ ने मौके पर दबिश देकर मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

अलीगढ़: जिले में पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान मौके से पुलिस ने छह लोगों को तमंचा बनाते हुए गिरफ्तार किया है, जबकि दो लोग मौके से फरार होने में कामयाब रहे. कार्रवाई में भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे के साथ ही बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक ये तमंचे बनाकर महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान में बेचे जाते थे. थाना गांधीपार्क क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में ये अवैध काम चल रहा था. एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में जानकारी दी.

बता दें, बीती रात थाना गांधी पार्क पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि धनीपुर मंडी के पास बाबा कॉलोनी के एक मकान के अंदर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चल रही है, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए मौके से 10 तमंचे बने हुए, एक 12 बोर की पिस्टल, 13 नाल 315 बोर, 103 नाल 32 बोर वह भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए. इसके साथ मौके से 6 लोगों को पुलिस धर दबोचा है. वहीं मौके का फायदा उठाते हुए 2 लोग मौके से भागने में सफल हुए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 8 से 10 हजार में पिस्टल और एक हजार में तमंचे की बिक्री करते हैं. अभी तक ये आरोपी पांच से छह हजार तमंचे और पिस्टल की बिक्री कर चुके हैं. ये महाराष्ट्र, दिल्ली व राजस्थान जैसे अन्य प्रदेशों में भी पिस्टल्स की तस्करी करते हैं.

एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा कॉलोनी के धनीपुर मंडी के पास स्थित एक मकान में अवैध शस्त्रों के निर्माण का काम चल रहा था. इस सूचना पर थाना गांधी पार्क की पुलिस और सीओ ने मौके पर दबिश देकर मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.