अलीगढ़ः श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा की तैयारी अलीगढ़ के बजाय बुलंदशहर से होगी. इसकी पुष्टि भाजपा के ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब फरवरी में अलीगढ़ में जनसभा कर सकते हैं. हालांकि 25 जनवरी को लेकर अलीगढ़ में जनसभा के लिए जगह का चुनाव किया जा रहा था,भीड़ जुटाने की तैयारी चल रही थी. दो दिन पहले ही स्थानीय भाजपा को पार्टी हाई कमान से संकेत मिले थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और ब्रज क्षेत्र की 29 लोकसभा सीटों के लिए जनसभा करेंगे.
नए मतदाताओं और कार्यकर्ता सम्मेलन के तौर पर पश्चिमी यूपी के अलीगढ़ में बुलाने का लक्ष्य तय किया गया था. चुनाव आचार संहिता से पहले उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री की बड़ी रैली की तैयारी होनी है, इसमें अलीगढ़ के साथ लखनऊ, आजमगढ़ आदि जगहों पर भाजपा संगठन ने प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारी शुरू कर दी. भाजपा ब्रज प्रांत के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने अलीगढ़ में डेरा भी डाल दिया था. वहीं , आगरा के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल को संयोजक और आलोक गुप्ता को सहसंयोजक बनाया गया, यह लोग भी अलीगढ़ में मौजूद रहे.
मंगलवार को प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए सर्किट हाउस में बैठक भी हुई. जिसमें पश्चिमी यूपी से 5 लाख की भीड़ को जनसभा में लाने का लक्ष्य रखा गया था. 2 लाख से ज्यादा लोग अलीगढ़ से और बाकी तीन लाख से ज्यादा पश्चिमी यूपी के अन्य ज़िलों से लाने की तैयारी थी, लेकिन प्रदेश स्तर से सूचना मिली कि अलीगढ़ में होने वाली रैली को स्थगित कर दिया गया है. सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का लोकार्पण करना था. वह अभी अधूरी है. जिसकी वजह से रैली की जगह को अलीगढ़ के पड़ोस के जिले बुलंदशहर में शिफ्ट कर दिया गया है. भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह और महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा कहते हैं कि हमारी तैयारी पूरी थी, जो संगठन का निर्देश होगा. उसके अनुसार काम किया जाएगा, हालांकि अब जनसभा की तैयारी बुलंदशहर में है. जहां अलीगढ़ भाजपा के लोग बुलंदशहर में जनसभा की तैयारी कर रहे हैं.
भाजपा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने बताया कि अलीगढ़ में प्रधानमंत्री की रैली नहीं होगी, कुछ कारण के चलते अब यह रैली बुलंदशहर में तय की गई है. बाकी नए सिरे से अलीगढ़ में जनसभा की तैयारी होगी, हालांकि रैली स्थल बदलने को लेकर कोई कारण नहीं बताया गया है. हालांकि मंगलवार दोपहर में सर्किट हाउस में हुई बैठक के बाद भाजपा के एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह और महापौर प्रशांत सिंहल ने प्रधानमंत्री की रैली को लेकर तैयारियो की बात कही थी.
ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान को भी 11 वस्तुओं से कराया जाएगा स्नान, जानिए
ये भी पढ़ेंः खरमास खत्म: शादी-ब्याह का मौसम आया, अब शुरू होंगे शुभ काज; जानिए शुभ मुहूर्त