अलीगढ़: जिले में अतरौली थाना क्षेत्र के गांव मलहपुर के समीप रविवार देर शाम श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस के जरिए मलखान सिंह जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार जारी है. यह सभी लोग रामघाट गंगा से स्नान कर लौट रहे थे.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, अतरौली थाना क्षेत्र के गांव गणेशपुर और गोविंदपुर गांव में भागवत कथा के विश्राम के बाद रविवार को कई ग्रामीण पिकअप गाड़ी से गंगा स्नान करने के लिए गए थे. देर शाम वापस लौटते समय रास्ते में मलहपुर गांव के समीप अचानक गाड़ी का धुरा टूट गया, जिसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक बुजुर्ग अतर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें करीब 20 लोग घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस के जरिए मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
घटना के समय गाड़ी में सवार सत्येंद्र ने बताया कि हम लोग राम घाट गंगा नहाने के लिए गए थे. रास्ते में ट्रैक्टर को क्रॉस कर रहे थे तभी गाड़ी में एकदम से बहुत तेज आवाज आई, उसके बाद गाड़ी पलट गई, जिसमें बच्चों समेत 20 लोग घायल हैं.