ETV Bharat / state

अलीगढ़ में हुआ वेब सीरीज तांडव का विरोध, फूंका पुतला - web series tandava

यूपी के अलीगढ में भी अन्य जगहों की तरह ही वेब सीरीज तांडव का विरोध किया गया. भाजपा अनुसूचित मोर्चा के महानगर अध्यक्ष संदेश राज के नेतृत्व में लोगों ने तांडव सीरीज का पुतला जलाया. इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि हिंदू और दलितों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा.

वेब सीरीज तांडव का विरोध
वेब सीरीज तांडव का विरोध
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 6:05 AM IST

अलीगढ़: जिले में सोमवार को वेब सीरीज तांडव को लेकर विरोध शुरु हो गया है. भाजपा अनुसूचित मोर्चा के महानगर अध्यक्ष संदेश राज के नेतृत्व में अमेजॉन प्राइम पर प्रसारित वेब सीरीज तांडव का पुतला फूंका गया. इस दौरान संदेश राज ने बताया कि इस सीरीज में हिंदू-देवी देवताओं को अपमानित करने का कार्य किया गया है, जिससे हिंदू समाज की भावना आहत हुई है. हिन्दू समाज के देवी देवताओं का अपमान करना अपराध है. वहीं अमेजॉन प्राइम पर तांडव मूवी में दलितों पर अभद्र टिप्पणी भी की गई है. जो दलित समाज बर्दाश्त नहीं करेगा.

रोका जाए वेब सीरीज का प्रसारण
सोमवार को जिले के रामलीला मैदान पर हाथों में तख्ती लेकर लोगों ने फिल्म तांडव के पोस्टर जलाये. इतना ही नहीं मूवी के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सैफ अली खान का पुतला दहन किया गया. विरोध कर रहे लोगों ने मांग की कि वेब सीरीज तांडव पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए. पूरे देश में इसका प्रसारण रोका जाये. प्रदर्शन में मूवी के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर के मुर्दाबाद के नारे लगाए गये. वहीं हिंदू देवी देवता और दलितों के अपमान की कड़े शब्दों में निंदा की गई.

दलितों का अपमान सहन नहीं
प्रदर्शन के बाद थाना गांधी पार्क में तांडव सीरीज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर और इसमें मुख्य किरदार निभाने वाले सैफ अली खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई और उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. वहीं वेब सीरीज का प्रतिबंध के साथ अमेजॉन प्राइम विडियो को भी बंद किये जाने की मांग की गई. विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि हिंदू और दलितों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा.

अलीगढ़: जिले में सोमवार को वेब सीरीज तांडव को लेकर विरोध शुरु हो गया है. भाजपा अनुसूचित मोर्चा के महानगर अध्यक्ष संदेश राज के नेतृत्व में अमेजॉन प्राइम पर प्रसारित वेब सीरीज तांडव का पुतला फूंका गया. इस दौरान संदेश राज ने बताया कि इस सीरीज में हिंदू-देवी देवताओं को अपमानित करने का कार्य किया गया है, जिससे हिंदू समाज की भावना आहत हुई है. हिन्दू समाज के देवी देवताओं का अपमान करना अपराध है. वहीं अमेजॉन प्राइम पर तांडव मूवी में दलितों पर अभद्र टिप्पणी भी की गई है. जो दलित समाज बर्दाश्त नहीं करेगा.

रोका जाए वेब सीरीज का प्रसारण
सोमवार को जिले के रामलीला मैदान पर हाथों में तख्ती लेकर लोगों ने फिल्म तांडव के पोस्टर जलाये. इतना ही नहीं मूवी के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सैफ अली खान का पुतला दहन किया गया. विरोध कर रहे लोगों ने मांग की कि वेब सीरीज तांडव पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए. पूरे देश में इसका प्रसारण रोका जाये. प्रदर्शन में मूवी के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर के मुर्दाबाद के नारे लगाए गये. वहीं हिंदू देवी देवता और दलितों के अपमान की कड़े शब्दों में निंदा की गई.

दलितों का अपमान सहन नहीं
प्रदर्शन के बाद थाना गांधी पार्क में तांडव सीरीज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर और इसमें मुख्य किरदार निभाने वाले सैफ अली खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई और उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. वहीं वेब सीरीज का प्रतिबंध के साथ अमेजॉन प्राइम विडियो को भी बंद किये जाने की मांग की गई. विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि हिंदू और दलितों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.