ETV Bharat / state

Aligarh News: दबंगों के डर से मकान बेचने को मजबूर हुए लोग, SSP ने दिए जांच के आदेश - अलीगढ़ बनिया समुदाय दबंग

अलीगढ़ के नौरंगाबाद इलाके के लोग काफी डरे हुए है. उन्होंने बनिया समुदाय पर आरोप लगाया है कि वह उनसे मारपीट करते है. बहन-बेटियों को परेशान करते है. जिसके चलते वह अपने मकान को आज बेचने के लिए मजबूर है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 4:11 PM IST

जानकारी देते हुए पीड़ित स्थानीय निवासी

अलीगढ़: शहर में दबंगों के डर से लोग मकान बेचने को मजबूर है. करीब 40-50 लोगों ने अपने घर, दुकान और गलियों में मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना गांधी पार्क इलाके के नौरंगाबाद के डिप्टी गंज मोहल्ले में कुछ लोग हथियार लेकर घूमते हैं और बाहर के लोग आकर यहां शराब पार्टी करते हैं. इतना ही नहीं बहन-बेटियों के निकलते वक्त दबंग उन्हें परेशान करते हैं. जिससे तंग आकर लोगों ने अपने मकान पर पोस्टर लगा दिए. हालांकि इस घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी द्वितीय को तथ्यों की जांच कर कार्रवाई के लिए एसएसपी ने निर्देशित किया है.

etv bharat
दबंगों का खौफ

अलीगढ़ का नौरंगाबाद इलाके के लोग डरे सहमे हुए हैं. एक समुदाय के आतंक के चलते मकान बेचने को लोग मजबूर है. यहां रहने वाले ब्राह्मण समुदाय के देवेंद्र शर्मा का कहना है कि वह कमजोर है. जिसका फायदा बनिया समुदाय उठाते है. आरोप लगाया है कि यह लोग धनबल से मजबूत है. बहन-बेटियों को परेशान करते हैं. यह लोग हथियार लेकर घूमते और धमकी देते हैं. इतना ही नहीं बाहर के लोगों को बुलाकर शराब पार्टी करते हैं.

स्थानीय निवासी देवेंद्र ने बताया कि दबंगों के डर से मकान बेचने को मजबूर है. आए दिन दबंगई दिखाकर डराया जाता है. बाहर के बदमाशों को बुलाकर मारा पीटा जाता है. घटना को लेकर थाने में तहरीर दे रखी है. पवन शर्मा ने बताया के यहां पैसे वाले दबंग लोग हैं, जो हमारे परिवार की लड़कियों को परेशान करते हैं. जब विरोध करते हैं तो मारपीट करते हैं और डर की वजह से हम अपने मकान बेच रहे हैं. कहा कि इस घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना गांधी पार्क में 4 दिन पहले शिकायत भी दी थी. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. वहीं, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि क्षेत्राधिकारी द्वितीय को तथ्यों की जांच करते हुए कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें- Lucknow News : टेंपो की छत पर खड़े होकर डांस करने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी देते हुए पीड़ित स्थानीय निवासी

अलीगढ़: शहर में दबंगों के डर से लोग मकान बेचने को मजबूर है. करीब 40-50 लोगों ने अपने घर, दुकान और गलियों में मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना गांधी पार्क इलाके के नौरंगाबाद के डिप्टी गंज मोहल्ले में कुछ लोग हथियार लेकर घूमते हैं और बाहर के लोग आकर यहां शराब पार्टी करते हैं. इतना ही नहीं बहन-बेटियों के निकलते वक्त दबंग उन्हें परेशान करते हैं. जिससे तंग आकर लोगों ने अपने मकान पर पोस्टर लगा दिए. हालांकि इस घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी द्वितीय को तथ्यों की जांच कर कार्रवाई के लिए एसएसपी ने निर्देशित किया है.

etv bharat
दबंगों का खौफ

अलीगढ़ का नौरंगाबाद इलाके के लोग डरे सहमे हुए हैं. एक समुदाय के आतंक के चलते मकान बेचने को लोग मजबूर है. यहां रहने वाले ब्राह्मण समुदाय के देवेंद्र शर्मा का कहना है कि वह कमजोर है. जिसका फायदा बनिया समुदाय उठाते है. आरोप लगाया है कि यह लोग धनबल से मजबूत है. बहन-बेटियों को परेशान करते हैं. यह लोग हथियार लेकर घूमते और धमकी देते हैं. इतना ही नहीं बाहर के लोगों को बुलाकर शराब पार्टी करते हैं.

स्थानीय निवासी देवेंद्र ने बताया कि दबंगों के डर से मकान बेचने को मजबूर है. आए दिन दबंगई दिखाकर डराया जाता है. बाहर के बदमाशों को बुलाकर मारा पीटा जाता है. घटना को लेकर थाने में तहरीर दे रखी है. पवन शर्मा ने बताया के यहां पैसे वाले दबंग लोग हैं, जो हमारे परिवार की लड़कियों को परेशान करते हैं. जब विरोध करते हैं तो मारपीट करते हैं और डर की वजह से हम अपने मकान बेच रहे हैं. कहा कि इस घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना गांधी पार्क में 4 दिन पहले शिकायत भी दी थी. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. वहीं, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि क्षेत्राधिकारी द्वितीय को तथ्यों की जांच करते हुए कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें- Lucknow News : टेंपो की छत पर खड़े होकर डांस करने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.