ETV Bharat / state

अलीगढ़ में पीएसी जवान का अपहरण, फिरौती में मांगे 15 लाख रुपये - अलीगढ़ में अपहरण

अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र के गांव दाऊपुर निवासी पीएसी के एक जवान का कासगंज से अलीगढ़ आते समय गायब हो गया. उसके अपहरण (pac jawan kidnapped in aligarh का आरोप लगाया गया है. अपहणकर्ताओं ने 15 लाख रुपये फिरौती की मांग की है.

Etv Bharat
अलीगढ़ में पीएसी जवान का अपहरण
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 12:55 PM IST

अलीगढ़: कासगंज से अलीगढ़ के लिए चला पीएसी जवान गायब हो गया. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है. अपह्रत जवान के भाई से 15 लाख रुपए मोबाइल फोन पर फिरौती मांगी गई है. गिरोह में महिला के शामिल होने की बात सामने आई है , पीड़ित जवान थाना जवां के दाऊपुर का निवासी है. अपहरणकर्ताओं ने पीएसी जवान के भाई को फिरौती की रकम लाने की बात कही है. पीड़ित पहले जवा थाना पहुंचे तो उन्हें कासगंज थाने भेजा गया. वहीं अब कासगंज से राया थाना भेजा गया है. अब राया पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
पीएसी जवान ऋषि कुमार
बताया जा रहा है कि थाना जवा के दाऊपुर निवासी पीएसी जवान ऋषि कुमार एटा में पोस्टेड है. 18 नवंबर की सुबह ऋषि कुमार छुट्टी लेकर अपने गांव के लिए चले थे. लेकिन रात तक घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने जब मोबाइल पर बात करनी चाही तो मोबाइल बंद आ रहा है. वही पीएसी जवान ऋषि कुमार के बड़े भाई सुबोध कुमार के मोबाइल पर अपहरणकर्ताओं ने बताया कि ऋषि कुमार का अपहरण कर लिया गया है और 15 लाख रुपए लेकर इग्लाश चले आओ. 19 नवंबर की सुबह ऋषि कुमार के फोन से ही सुबोध कुमार पर फिर से फोन किया गया कि अब इगलास नहीं मथुरा के मॉट में राधा रानी मंदिर पर मिले.

सुबोध अपने गांव से तीन-चार लोगों को लेकर 19 नवंबर को दिन में जब अपने भाई को मिलने चला तो उसके फोन पर फिर फोन आया कि अब वह लोग राया फाटक पर आ रहे हैं और वही मिलेंगे. राया फाटक पर पहुंचने पर उसे 4 लोग मिले जिसमें एक महिला भी शामिल थी. उन्होंने 15 लाख की मांग की और कहा कि उसका भाई ऋषि कुमार उनके कब्जे में है. अगर पुलिस से शिकायत की तो भाई ऋषि कुमार को जान से मार दिया जाएगा (pac jawan kidnapped in aligarh).

वहीं सुबोध पैसों के इंतजाम की कहकर वापस घर लौट आए. सुबोध ने बताया रविवार शाम को कासगंज थाना शिकायत पहुंचे तो वहां से राया थाना भेज दिया गया. राया क्षेत्राधिकारी ने कार्यवाही का भरोसा जताया है. अलीगढ़ में पीएसी जवान का अपहरण मामले में राया पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- मथुरा में ऑनर किलिंग, पिता ने मर्डर करके सूटकेस में फेंकी थी बेटी की लाश

अलीगढ़: कासगंज से अलीगढ़ के लिए चला पीएसी जवान गायब हो गया. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है. अपह्रत जवान के भाई से 15 लाख रुपए मोबाइल फोन पर फिरौती मांगी गई है. गिरोह में महिला के शामिल होने की बात सामने आई है , पीड़ित जवान थाना जवां के दाऊपुर का निवासी है. अपहरणकर्ताओं ने पीएसी जवान के भाई को फिरौती की रकम लाने की बात कही है. पीड़ित पहले जवा थाना पहुंचे तो उन्हें कासगंज थाने भेजा गया. वहीं अब कासगंज से राया थाना भेजा गया है. अब राया पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
पीएसी जवान ऋषि कुमार
बताया जा रहा है कि थाना जवा के दाऊपुर निवासी पीएसी जवान ऋषि कुमार एटा में पोस्टेड है. 18 नवंबर की सुबह ऋषि कुमार छुट्टी लेकर अपने गांव के लिए चले थे. लेकिन रात तक घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने जब मोबाइल पर बात करनी चाही तो मोबाइल बंद आ रहा है. वही पीएसी जवान ऋषि कुमार के बड़े भाई सुबोध कुमार के मोबाइल पर अपहरणकर्ताओं ने बताया कि ऋषि कुमार का अपहरण कर लिया गया है और 15 लाख रुपए लेकर इग्लाश चले आओ. 19 नवंबर की सुबह ऋषि कुमार के फोन से ही सुबोध कुमार पर फिर से फोन किया गया कि अब इगलास नहीं मथुरा के मॉट में राधा रानी मंदिर पर मिले.

सुबोध अपने गांव से तीन-चार लोगों को लेकर 19 नवंबर को दिन में जब अपने भाई को मिलने चला तो उसके फोन पर फिर फोन आया कि अब वह लोग राया फाटक पर आ रहे हैं और वही मिलेंगे. राया फाटक पर पहुंचने पर उसे 4 लोग मिले जिसमें एक महिला भी शामिल थी. उन्होंने 15 लाख की मांग की और कहा कि उसका भाई ऋषि कुमार उनके कब्जे में है. अगर पुलिस से शिकायत की तो भाई ऋषि कुमार को जान से मार दिया जाएगा (pac jawan kidnapped in aligarh).

वहीं सुबोध पैसों के इंतजाम की कहकर वापस घर लौट आए. सुबोध ने बताया रविवार शाम को कासगंज थाना शिकायत पहुंचे तो वहां से राया थाना भेज दिया गया. राया क्षेत्राधिकारी ने कार्यवाही का भरोसा जताया है. अलीगढ़ में पीएसी जवान का अपहरण मामले में राया पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- मथुरा में ऑनर किलिंग, पिता ने मर्डर करके सूटकेस में फेंकी थी बेटी की लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.