अलीगढ़: कासगंज से अलीगढ़ के लिए चला पीएसी जवान गायब हो गया. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है. अपह्रत जवान के भाई से 15 लाख रुपए मोबाइल फोन पर फिरौती मांगी गई है. गिरोह में महिला के शामिल होने की बात सामने आई है , पीड़ित जवान थाना जवां के दाऊपुर का निवासी है. अपहरणकर्ताओं ने पीएसी जवान के भाई को फिरौती की रकम लाने की बात कही है. पीड़ित पहले जवा थाना पहुंचे तो उन्हें कासगंज थाने भेजा गया. वहीं अब कासगंज से राया थाना भेजा गया है. अब राया पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सुबोध अपने गांव से तीन-चार लोगों को लेकर 19 नवंबर को दिन में जब अपने भाई को मिलने चला तो उसके फोन पर फिर फोन आया कि अब वह लोग राया फाटक पर आ रहे हैं और वही मिलेंगे. राया फाटक पर पहुंचने पर उसे 4 लोग मिले जिसमें एक महिला भी शामिल थी. उन्होंने 15 लाख की मांग की और कहा कि उसका भाई ऋषि कुमार उनके कब्जे में है. अगर पुलिस से शिकायत की तो भाई ऋषि कुमार को जान से मार दिया जाएगा (pac jawan kidnapped in aligarh).
वहीं सुबोध पैसों के इंतजाम की कहकर वापस घर लौट आए. सुबोध ने बताया रविवार शाम को कासगंज थाना शिकायत पहुंचे तो वहां से राया थाना भेज दिया गया. राया क्षेत्राधिकारी ने कार्यवाही का भरोसा जताया है. अलीगढ़ में पीएसी जवान का अपहरण मामले में राया पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- मथुरा में ऑनर किलिंग, पिता ने मर्डर करके सूटकेस में फेंकी थी बेटी की लाश