अलीगढ़ : देश और प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के दृष्टिगत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल तथा डॉ. जियाउद्दीन अहमद डेंटल कालेज में संचालित ओपीडी सेवा आगामी 15 अप्रैल से बंद करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि, इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं ट्रामा सेंटर में यथावत बहाल रहेंगी.
15 अप्रैल से ओपीडी सेवा बंद
जेएन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं कालेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार मेडिकल कालेज में 15 अप्रैल प्रातः 8 बजे से ओपीडी सेवा बंद हो जाएगी. इस दौरान मेडिकल कालेज के चिकित्सकों द्वारा ई-ओपीडी सेवा समस्त कार्य दिवस में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे रोगियों के लिये उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान केवल इमरजेंसी सर्जरी ही की जाएंगी.
इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना का कहरः 24 घंटे में मिले 18021 मरीज, 85 की मौत
डेंटल कालेज में भी ओपीडी सेवा बंद
दूसरी ओर डॉ. जेडए डेंटल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर आरके तिवारी ने बताया है कि डेंटल कालेज हास्पिटल में ओपीडी सेवा बन्द होने के कारण दंत चिकित्सा से संबंधित इमरजेंसी सेवाएं जेएन मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर में उपलब्ध होंगी. यह निर्णय कोविड संक्रमण के मामलों को कम करने तथा चिकित्सकों और संसाधनों का प्रभावी रूप से इस्तेमाल करने के दृष्टिगत लिया गया है.