ETV Bharat / state

जीटी रोड पर बस और ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत, सात घायल - भीषण सड़क हादसा

अलीगढ़-कानपुर एनएच-91 पर मंगलवार को प्राइवेट बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई. हादसे में एक की मौत हो गयी और 7 लोग घायल हो गए.

etv bharat
बस और ट्रक की भिड़ंत
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 8:48 PM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़-कानपुर एनएच-91 पर मंगलवार को भीषण हादसा हो गया. सवारियों से भरी प्राइवेट बस और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में एक की मौत हो गयी और 7 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू में जुटी है.

प्राइवेट बस एटा से अलीगढ़ आ रही थी. थाना गांधी पार्क और महुआ खेड़ा इलाके के धनीपुर एयरपोर्ट के सामने NH-91 ट्रक से भिड़ंत हो गयी. बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है. दरअसल, अलीगढ़ में सुबह से ही मौसम खराब है. घने कोहरे के कारण हाईवे पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं.

बस और ट्रक की भिड़ंत

इसे भी पढ़ेंः मथुरा में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत 4 घायल

जानकारी के मुताबिक, बस यात्रियों से भरी थी. घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. आस-पास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घटना के प्रत्यक्षदर्शी पूजा ने बताया कि वह अलीगढ़ से आ रही थी और इस हादसे में उसकी मां और बहन गंभीर रुप से घायल हैं. घटना में पूजा भी चोटिल हुई है. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

इस मामले में एसपी सिटी कुलदीप गुनावत (SP City Kuldeep Gunawat) ने बताया कि धनीपुर हवाई पट्टी के पास कासगंज की ओर से आ रही एक प्राइवेट बस और कासगंज की तरफ जा रहा ट्रक का हाई-वे पर भिड़ंत हो गई. बस में बैठे हुए कई लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़ : अलीगढ़-कानपुर एनएच-91 पर मंगलवार को भीषण हादसा हो गया. सवारियों से भरी प्राइवेट बस और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में एक की मौत हो गयी और 7 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू में जुटी है.

प्राइवेट बस एटा से अलीगढ़ आ रही थी. थाना गांधी पार्क और महुआ खेड़ा इलाके के धनीपुर एयरपोर्ट के सामने NH-91 ट्रक से भिड़ंत हो गयी. बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है. दरअसल, अलीगढ़ में सुबह से ही मौसम खराब है. घने कोहरे के कारण हाईवे पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं.

बस और ट्रक की भिड़ंत

इसे भी पढ़ेंः मथुरा में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत 4 घायल

जानकारी के मुताबिक, बस यात्रियों से भरी थी. घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. आस-पास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घटना के प्रत्यक्षदर्शी पूजा ने बताया कि वह अलीगढ़ से आ रही थी और इस हादसे में उसकी मां और बहन गंभीर रुप से घायल हैं. घटना में पूजा भी चोटिल हुई है. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

इस मामले में एसपी सिटी कुलदीप गुनावत (SP City Kuldeep Gunawat) ने बताया कि धनीपुर हवाई पट्टी के पास कासगंज की ओर से आ रही एक प्राइवेट बस और कासगंज की तरफ जा रहा ट्रक का हाई-वे पर भिड़ंत हो गई. बस में बैठे हुए कई लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.