अलीगढ़: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने महाशिवरात्रि पर्व पर प्रेम और सौहार्द की अनोखी मिसाल पेश की है. मुस्लिम लोगों ने सासनी गेट चौराहे पर कांवड़ियों के लिए कैंप लगाया और भंडारे का आयोजन किया. इस कैंप में कावड़ियों के खाने-पीने से लेकर उनकी तबियत खराब होने पर डॉक्टर की व्यवस्था भी उपलब्ध है.
जहां एक तरफ भारत-पाक के बीच तनाव बना हुआ है. तो वहीं मुस्लिम समुदाय ने देश की गंगा-जमुनी तहजीब पेश करते हुए कांवड़ियों की सेवा के लिए कैंप लगाया है. ये लोग शिव भक्तों को फल, दूध व मिष्ठान वितरित कर रहे हैं. अमानुल्लाह व उनके सहयोगियों ने कैंप लगाकर भाई-चारे की मिसाल पेश की है. हिंदुओं के त्यौहारों पर मुस्लिम समुदाय बड़े हर्ष के साथ शरीक हुआ और भाई-चारे का संदेश दिया.
अमानुल्लाह कई सालों से महाशिवरात्रि पर कांवरियों के लिए कैंप लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम सब एक साथ है, एक दूसरे के त्योहार मनाते हैं और सबसे पहले हम सब भारतवासी हैं. वहीं नवाब खान ने बताया कि हम देश की संस्कृति और हर धर्म की आस्था का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरे से मिलकर रहना चाहिए और देश के संविधान के साथ खड़ा रहना चाहिए .