अलीगढ़ः जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला के सगे भांजे ने उसे मौत के घाट उतार दिया था. वह क्षेत्र में मजार पर चादर चढ़ाने आई थी. हत्या के बाद अभियुक्त ने महिला का शव झाड़ियों में फेंक दिया था. पुलिस ने शुक्रवार को हत्यारोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, अतरौली थाना पुलिस को जखीरा मार्ग पर बुधवार को झाड़ियों में एक अज्ञात शव की पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की पड़ताल में महिला की शिनाख्त हाथरस के सासनी थाना क्षेत्र की बनगढ़ गांव निवासी केशरदेवी (55) के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक केशरदेवी के पति का 2017 में बीमारी से निधन हो गया था. उसके दो बच्चे कोमल और अमन बचपन से ही अपने ननिहाल नागापुर में रहते हैं. वह गांव में अकेली रहती थी. इस दौरान केशरदेवी की सगा भांजा विष्णु, जो विजयगढ़ थाने क्षेत्र के कटरा गांव का रहने वाला था. वह उसके पास आता जाता रहता था.
पुलिस के अनुसार, विष्णु ने केशरदेवी को शादी का झांसा देकर उससे प्रेम संबंध बनाए. इसके साथ ही उसका मकान और प्लाट भी अपने नाम करा लिया. इसके बाद जब केशरदेवी ने उसे शादी करने के लिए कहा, तो वह लड़ाई -झगड़ा करने लगा. घटना वाले दिन विष्णु ने उसे अतरौली मजार पर चादर चढ़ाने के बहाने बुलाया था. वह अकेली ही घर से मजार पर चादर चढ़ाने के लिए निकली थी. इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी ने स्टेशन रोड बंबा के पास उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद अभियुक्त ने शव को झाड़ियों में छिपा दिया और फरार हो गया.
'14 जून को अलीगढ़ देहात के थाना अतरौली में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था. तत्काल संज्ञान लेते हुए बॉडी की शिनाख्त कराई गई. महिला हाथरस की रहने वाली थी. घटना के खुलासे के लिए 4 टीमें गठित की गई थीं. टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए घटना का सफल अनावरण किया और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि महिला से उसके अवैध संबंध और पैसों का लेनदेन चल रहा था. इसी के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया. अभियुक्त जेल भेजा जा रहा है.-' पलाश बंसल, एसपी ग्रामीण
ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में महिला से गैंगरेप, मृत मानकर ज्वार के खेत में निर्वस्त्र फेंक गए आरोपी