ETV Bharat / state

Murder in Aligarh : नशीली रबड़ी खिलाकर युवक की हत्या, प्रेमी के साथ मिलकर चाकू से 18 बार किया वार - हत्या में प्रेमी व प्रेमिका गिरफ्तार

अलीगढ़ के जवां इलाके में एक युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दूसरे प्रेमी की हत्या कर दी. युवक के शरीर पर कई जगह चाेट के निशान मिले हैं. पुलिस ने दाेनाें आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया है.

अलीगढ़ में त्रिकाेणीय प्रेम कहानी में युवक की हत्या कर दी गई.
अलीगढ़ में त्रिकाेणीय प्रेम कहानी में युवक की हत्या कर दी गई.
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 6:29 PM IST

अलीगढ़ में त्रिकाेणीय प्रेम कहानी में युवक की हत्या कर दी गई.

अलीगढ़ : जिले के जवां इलाके में साेमवार की रात प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी की हत्या कर दी. प्रेमिका ने युवक काे बुलाकर उसे नशीली रबड़ी खिला दी. युवक के बेहाेश हाेने पर युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे चाकुओं से गाेद डाला. शरीर के अलग-अलग हिस्साें में 18 बार चाकू से वार किए. वारदात की जानकारी लाेगाें काे मंगलवार की सुबह हाे पाई. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दाेनाें आराेपियाें काे पकड़ लिया है.

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि क्वार्सी इलाके के मल्लाह के नगला के रहने वाला गालिब जवां इलाके की जरीन से लंबे समय से प्रेम करता था. कुछ समय बाद जरीन के दूसरे युवक अयाज से संबंध हो गए. इसके बाद जरीन अपने पुराने प्रेमी गालिब से संबंध खत्म करना चाह रही थी. गालिब जरीन को किसी भी कीमत पर छोड़ने के लिए तैयार नहीं था. वह जरीन काे धमकियां भी देता रहता था. जरीन ने उसे समझाने की काेशिश की लेकिन वह नहीं माना. इसी बात से परेशान होकर सोमवार को जरीन ने अयाज के साथ मिलकर गालिब काे जवां इलाके के जंगल में बुला लिया. दाेनाें ने गालिब काे नशीली रबड़ी खिला दी.

बेहाेश हाेने पर किए ताबड़ताेड़ वार : कुछ देर बाद गालिब बेहाेश हाे गया. इसके बाद जरीन और अयाज ने मिलकर चाकू से गालिब पर हमला कर दिया. चाकू से शरीर पर लगभग 18 बार वार किए. इससे मौके पर ही गालिब की मौत हाे गई. घटना के बाद प्रेमी-प्रेमिका मौके से फरार हो गए. मंगलावार की सुबह लाेग जंगल में गए ताे उन्हाेंने खून से लथपथ युवक की लाश देखी. मौके पर एसपी सिटी समेत भारी तादाद में पुलिस फोर्स पहुंच गई. जेब में मिले आईडी प्रूफ से शव की शिनाख्त हुई. पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के मामा इर्तजा ने बताया गालिब उनका भांजा था. जरीन ने कल दिन में 12:00 बजे उसे फोन करके घूमने के लिए बुलाया था. घर में शादी थी, गालिब घर नहीं पहुंचा ताे उसे फाेन किया गया. गालिब ने फाेन पर कहा कि 'मुझे बचा लो जरीन और अयाज मुझे मार देंगे'. इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. परिजनाें ने मामले की तहरीर दी.

गालिब से अयाज की भी थी दुश्मनी : एसपी सिटी ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के जवां थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया. तफ्तीश के दौरान यह निकल कर आया मृतक के अयाज नाम के युवक से रंजिश चल रही थी. गालिब ने अयाज को कुछ समय पहले पीट दिया था. इससे अयाज रंजिश रखता था. इस पर उसने जरीन के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. जरीन भी गालिब से छुटकारा पाना चाहती थी. अयाज के कहने पर जरीन ने गालिब काे बुलाया था. पुलिस ने अयाज तथा जरीन को गिरफ्तार कर लिया है. अयाज के पास से चाकू, उस्तरा और मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है. 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करने पर पुलिस टीम को 15000 का इनाम देने की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ें : Swara Bhaskar और सपा नेता फहाद अहमद के निकाह पर बवाल, मुस्लिम धर्म गुरु ने धर्म परिवर्तन के लिए कहा

अलीगढ़ में त्रिकाेणीय प्रेम कहानी में युवक की हत्या कर दी गई.

अलीगढ़ : जिले के जवां इलाके में साेमवार की रात प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी की हत्या कर दी. प्रेमिका ने युवक काे बुलाकर उसे नशीली रबड़ी खिला दी. युवक के बेहाेश हाेने पर युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे चाकुओं से गाेद डाला. शरीर के अलग-अलग हिस्साें में 18 बार चाकू से वार किए. वारदात की जानकारी लाेगाें काे मंगलवार की सुबह हाे पाई. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दाेनाें आराेपियाें काे पकड़ लिया है.

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि क्वार्सी इलाके के मल्लाह के नगला के रहने वाला गालिब जवां इलाके की जरीन से लंबे समय से प्रेम करता था. कुछ समय बाद जरीन के दूसरे युवक अयाज से संबंध हो गए. इसके बाद जरीन अपने पुराने प्रेमी गालिब से संबंध खत्म करना चाह रही थी. गालिब जरीन को किसी भी कीमत पर छोड़ने के लिए तैयार नहीं था. वह जरीन काे धमकियां भी देता रहता था. जरीन ने उसे समझाने की काेशिश की लेकिन वह नहीं माना. इसी बात से परेशान होकर सोमवार को जरीन ने अयाज के साथ मिलकर गालिब काे जवां इलाके के जंगल में बुला लिया. दाेनाें ने गालिब काे नशीली रबड़ी खिला दी.

बेहाेश हाेने पर किए ताबड़ताेड़ वार : कुछ देर बाद गालिब बेहाेश हाे गया. इसके बाद जरीन और अयाज ने मिलकर चाकू से गालिब पर हमला कर दिया. चाकू से शरीर पर लगभग 18 बार वार किए. इससे मौके पर ही गालिब की मौत हाे गई. घटना के बाद प्रेमी-प्रेमिका मौके से फरार हो गए. मंगलावार की सुबह लाेग जंगल में गए ताे उन्हाेंने खून से लथपथ युवक की लाश देखी. मौके पर एसपी सिटी समेत भारी तादाद में पुलिस फोर्स पहुंच गई. जेब में मिले आईडी प्रूफ से शव की शिनाख्त हुई. पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के मामा इर्तजा ने बताया गालिब उनका भांजा था. जरीन ने कल दिन में 12:00 बजे उसे फोन करके घूमने के लिए बुलाया था. घर में शादी थी, गालिब घर नहीं पहुंचा ताे उसे फाेन किया गया. गालिब ने फाेन पर कहा कि 'मुझे बचा लो जरीन और अयाज मुझे मार देंगे'. इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. परिजनाें ने मामले की तहरीर दी.

गालिब से अयाज की भी थी दुश्मनी : एसपी सिटी ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के जवां थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया. तफ्तीश के दौरान यह निकल कर आया मृतक के अयाज नाम के युवक से रंजिश चल रही थी. गालिब ने अयाज को कुछ समय पहले पीट दिया था. इससे अयाज रंजिश रखता था. इस पर उसने जरीन के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. जरीन भी गालिब से छुटकारा पाना चाहती थी. अयाज के कहने पर जरीन ने गालिब काे बुलाया था. पुलिस ने अयाज तथा जरीन को गिरफ्तार कर लिया है. अयाज के पास से चाकू, उस्तरा और मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है. 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करने पर पुलिस टीम को 15000 का इनाम देने की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ें : Swara Bhaskar और सपा नेता फहाद अहमद के निकाह पर बवाल, मुस्लिम धर्म गुरु ने धर्म परिवर्तन के लिए कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.