ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में अधेड़ की पीट-पीटकर कर दी हत्या, आरोपी फरार - अलीगढ़ प्रेम प्रसंग मामला

अलीगढ़ में सोमवार को प्रेम प्रसंग में एक शख्स की हत्या कर दी गई. उसका गांव की किसी महिला के साथ प्रेम प्रसंग का मामला था. उसका शव उसी महिला के घर में मिला.

अलीगढ़
अलीगढ़
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 12:58 PM IST

अलीगढ़: जिले में प्रेम प्रसंग में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सोमवार को महिला के घर में ही अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मृतक राम खिलाड़ी का गांव की महिला के साथ प्रेम संबंध था. वहीं, महिला के परिजनों ने देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद से महिला और उसके परिजन फरार हैं.

थाना विजयगढ़ क्षेत्र में 50 वर्षीय राम खिलाड़ी का गांव के ही शिवदयाल के घर आना-जाना रहता था. वहीं, शिवदयाल की पत्नी से प्रेम प्रसंग हो गया. अक्सर दोनों का मिलना-जुलना रहता था. रविवार देर रात राम खिलाड़ी शिवदयाल के घर ही गया था. इस दौरान शिवदयाल और उसके बेटों ने राम खिलाड़ी से मारपीट शुरू कर दी. मौके पर राम खिलाड़ी का भाई कालीचरण बचाने गया तो उसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. वहीं, सोमवार सुबह राम खिलाड़ी को इतना पीटा कि उसकी जान निकल गई. राम खिलाड़ी का शव शिवदयाल की झोपड़ी में पड़ा मिला. मृतक के भाई कालीचरण ने भूरी सिंह, भोले शंकर, नहना पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के भाई कालीचरण ने थाना विजयगढ़ में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

थाना विजयगढ़ प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला था. इसमें मृतक राम खिलाड़ी के शिवदयाल की पत्नी से प्रेम प्रसंग था. मृतक का शव आरोपियों की झोपड़ी में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मृतक के भाई कालीचरन ने भूरी सिंह, भोेले शंकर और नहना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई है.

यह भी पढ़ें: उन्नाव में युवक ने पत्नी और 4 महीने की बेटी काे कुल्हाड़ी से काट डाला, खुद भी दे दी जान

अलीगढ़: जिले में प्रेम प्रसंग में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सोमवार को महिला के घर में ही अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मृतक राम खिलाड़ी का गांव की महिला के साथ प्रेम संबंध था. वहीं, महिला के परिजनों ने देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद से महिला और उसके परिजन फरार हैं.

थाना विजयगढ़ क्षेत्र में 50 वर्षीय राम खिलाड़ी का गांव के ही शिवदयाल के घर आना-जाना रहता था. वहीं, शिवदयाल की पत्नी से प्रेम प्रसंग हो गया. अक्सर दोनों का मिलना-जुलना रहता था. रविवार देर रात राम खिलाड़ी शिवदयाल के घर ही गया था. इस दौरान शिवदयाल और उसके बेटों ने राम खिलाड़ी से मारपीट शुरू कर दी. मौके पर राम खिलाड़ी का भाई कालीचरण बचाने गया तो उसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. वहीं, सोमवार सुबह राम खिलाड़ी को इतना पीटा कि उसकी जान निकल गई. राम खिलाड़ी का शव शिवदयाल की झोपड़ी में पड़ा मिला. मृतक के भाई कालीचरण ने भूरी सिंह, भोले शंकर, नहना पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के भाई कालीचरण ने थाना विजयगढ़ में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

थाना विजयगढ़ प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला था. इसमें मृतक राम खिलाड़ी के शिवदयाल की पत्नी से प्रेम प्रसंग था. मृतक का शव आरोपियों की झोपड़ी में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मृतक के भाई कालीचरन ने भूरी सिंह, भोेले शंकर और नहना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई है.

यह भी पढ़ें: उन्नाव में युवक ने पत्नी और 4 महीने की बेटी काे कुल्हाड़ी से काट डाला, खुद भी दे दी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.