अलीगढ़: लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले पर अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जैसे हिंदुओं के लिए मंदिर है, वैसे मुस्लिम भाइयों के लिए मस्जिद है. वह अगर उचित स्थान पर नमाज पढ़ेंगे तो इससे अच्छा मैसेज जाएगा. सांसद ने कहा कि चौराहों और सड़कों पर नमाज पढ़ना यह सिर्फ ढोंग दिखलाता है. इससे समाज को भी परेशानी होती है. हम सभी को जो आरक्षित जगह दी गई है, वहीं पूजा या फिर नमाज करनी चाहिए. ऐसे मॉल में नमाज पढ़ना गलत है, मैं इसका विरोध करता हूं.
सांसद सतीश गौतम ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ना गलत है, क्योंकि वहां पर और भी समाज के लोग आते है. मुसलमान भाइयों के लिए मस्जिद है अगर उचित स्थान पर नमाज पढ़ेंगे, तो अच्छा मैसेज जाता है. इस मामले में कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि योगी की सरकार है, इस तरह की गतिविधि पर जरुर कार्रवाई होगी. लाउडस्पीकर बजने के सवाल पर सांसद ने कहा कि अलीगढ़ में अब कही भी लाउडस्पीकर नहीं बज रहा है, अगर एक भी लाउडस्पीकर बजता हुआ दिखाई दिया तो दूसरे दिन उतरवा देंगे.
यह भी पढ़ें- संगम नगरी में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण शुरू, देखिए यह वीडियो
बता दें कि सांसद सतीश गौतम ने हामिद अंसारी द्वारा पाकिस्तानी पत्रकार को खुफिया जानकारी देने के सवाल को टालते हुए कहा कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, होगी तो मैं जरूर बताऊंगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप