ETV Bharat / state

एटा सांसद राजवीर सिंह ने संपत्ति कर किया जमा - अलीगढ़ न्यूज

एटा सांसद राजवीर सिंह ने संपत्ति कर का 11 लाख रुपये जमा कर दिया. नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय राय को घर बुलाकर चेक के माध्यम से बकाया कर अदा किया. एटा सांसद राजवीर सिंह का आवास अलीगढ़ में है.

सांसद ने जमा किया संपत्ति कर.
सांसद ने जमा किया संपत्ति कर.
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 9:54 PM IST

अलीगढ़: एटा सांसद राजवीर सिंह ने संपत्ति कर का 11 लाख रुपये जमा कर दिया. नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय राय को घर बुलाकर चेक के माध्यम से बकाया कर अदा किया. एटा सांसद राजवीर सिंह का आवास अलीगढ़ में है. इनका लक्जरी होटल मैरिस रोड पर बना हुआ है. सांसद राजवीर सिंह के पुत्र संदीप सिंह है. जो अतरौली से विधायक हैं. साथ ही योगी सरकार में वित्त और मेडिकल शिक्षा राज्य मंत्री हैं. वहीं एटा सांसद राजवीर सिंह के पिता कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

स्वयं कराया संपत्ति का आंकलन

संपत्ति कर की धनराशि को जमा करने की पहल एटा सांसद राजवीर सिंह ने की है. नगर निगम के अधिकारी इसे एटा सांसद की मिसाल बता रहे हैं. अलीगढ़ नगर निगम बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर रही है. इस कड़ी में एएमयू पर करीब 14.98 करोड़ संपत्ति कर का बकाया है. जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है. नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह के अनुसार बड़े बकायदारों के समक्ष एटा सांसद राजवीर सिंह ने आदर्श मिसाल पेश की है. उन्होंने स्वयं अपनी प्रोपर्टी का आंकलन कराया और पूरा संपत्ति कर जमा किया है.

कर निर्धारण अधिकारी को घर बुला कर चेक सौंपा

शनिवार को एटा सांसद राजवीर सिंह ने नगर निगम का संपति टैक्स का 11 लाख रुपये का चेक अपने आवास पर नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय को सौंपा. नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने बताया सांसद एटा राजवीर सिंह ने शहरवासियों के सामने एक सराहनीय और आदर्श मिसाल पेश की है. उन्होंने बताया सांसद ने स्वयं पहल करते हुए अपनी संपत्ति का नगर निगम से आंकलन करवाया और एक मुश्त नगर निगम वित्तीय वर्ष 2020-21 का संपत्ति कर 11 लाख रुपये जमा कर दिया है.

अलीगढ़: एटा सांसद राजवीर सिंह ने संपत्ति कर का 11 लाख रुपये जमा कर दिया. नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय राय को घर बुलाकर चेक के माध्यम से बकाया कर अदा किया. एटा सांसद राजवीर सिंह का आवास अलीगढ़ में है. इनका लक्जरी होटल मैरिस रोड पर बना हुआ है. सांसद राजवीर सिंह के पुत्र संदीप सिंह है. जो अतरौली से विधायक हैं. साथ ही योगी सरकार में वित्त और मेडिकल शिक्षा राज्य मंत्री हैं. वहीं एटा सांसद राजवीर सिंह के पिता कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

स्वयं कराया संपत्ति का आंकलन

संपत्ति कर की धनराशि को जमा करने की पहल एटा सांसद राजवीर सिंह ने की है. नगर निगम के अधिकारी इसे एटा सांसद की मिसाल बता रहे हैं. अलीगढ़ नगर निगम बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर रही है. इस कड़ी में एएमयू पर करीब 14.98 करोड़ संपत्ति कर का बकाया है. जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है. नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह के अनुसार बड़े बकायदारों के समक्ष एटा सांसद राजवीर सिंह ने आदर्श मिसाल पेश की है. उन्होंने स्वयं अपनी प्रोपर्टी का आंकलन कराया और पूरा संपत्ति कर जमा किया है.

कर निर्धारण अधिकारी को घर बुला कर चेक सौंपा

शनिवार को एटा सांसद राजवीर सिंह ने नगर निगम का संपति टैक्स का 11 लाख रुपये का चेक अपने आवास पर नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय को सौंपा. नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने बताया सांसद एटा राजवीर सिंह ने शहरवासियों के सामने एक सराहनीय और आदर्श मिसाल पेश की है. उन्होंने बताया सांसद ने स्वयं पहल करते हुए अपनी संपत्ति का नगर निगम से आंकलन करवाया और एक मुश्त नगर निगम वित्तीय वर्ष 2020-21 का संपत्ति कर 11 लाख रुपये जमा कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.