अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गर्ल्स स्कूल की सातवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा के पिता ने एसएसपी से मामले की लिखित शिकायत की, जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ.
दरअसल, पीड़ित छात्रा बन्नादेवी इलाके की रहने वाली है. उसका आरोप है कि बुधवार दोपहर को स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह साइकिल से घर लौट रही थी. तभी छात्रों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उससे छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. घटना से घबराई छात्रा ने अपने परिवार वालों को आपबीती बताई. इससे गुस्साए परिजनों ने छात्रा के साथी छात्रों को लेकर एसएसपी आवास पर शिकायत करने पहुंच गए. जिस पर एसएसपी आकाश कुलहरि ने सिविल लाइन थाना पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए थे.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में चंदे की मदद से चलती है प्रदेश की पहली दो मंजिला गोशाला
पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि हमारी बच्ची को कुछ लड़कों के द्वारा स्कूल जाते समय परेशान किया जाता है. वह साइकिल से आती जाती है. वे सब एएमयू सिटी बॉयज के लड़के हैं. लड़की ने मुझे बताया तो मैंने कप्तान साहब से शिकायत की है.
एक बच्ची ने अब्दुल्ला कॉलेज के पास की घटना दिखाकर एक अभियोग थाना सिविल लाइन पर छेड़छाड़ करने का पंजीकृत कराया है. विवेचना कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
- अनिल समानिया, सीओ, सिविल लाइन