अलीगढ़: बरेली पैसेजर ट्रेन में एक युवक के साथ मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में कुछ लोगों ने मदरसे में पढ़ने वाले युवक से मारपीट की है. मोहम्मद फरमान नियाजी (मुजीबुर्रहमान) अलीगढ़ के तालिब नगर, कासिमपुर पावर हाउस के रहने वाला है, जो बरेली के ख्वाजा कुतुब इलाके के मदरसा खानकाह आलिया नियाजिया अजीजुल उलूम में पढ़ता है. इस घटना की रिपोर्ट थाना जवां क्षेत्र में दर्ज कराई गई है.
क्या है मामला:
- वीडियो के जरिए फरमान ने बताया पढ़ाई के लिए अलीगढ़ से बरेली पैसेंजर में सफर कर रहा था.
- इस दौरान राजघाट नरौरा स्टेशन के पास कुछ लोग ट्रेन में आए और गालियों के साथ मारपीट करने लगे.
- उसने बताया फिर टोपी को सिर से उतारकर ट्रेन से बाहर फेंक दिया और उसके साथ मारपीट की.
- फरमान ने बताया युवकों ने कपड़े फाड़ दिए, चश्मा तोड़ दिया और मारकर बेहोश कर दिया.
- जब होश आया तो दूसरे दिन खैर के पास एक गांव के जंगल में पड़ा मिला.
- वहां कुछ औरतों ने पानी डालकर होश में लाने का प्रयास किया.
- उन लोगों ने आधार कार्ड की मदद से अलीगढ़ की बस में फरमान को बैठा दिया.
- इसके बाद उसने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी.
यह मामला मॉब लिंचिंग का नहीं है, जहर खुरानी है. 18 मई को अलीगढ़ से बरेली ट्रेन से जाते समय 7-8 लड़कों से विवाद हुआ और इसको कुछ सूंघा दिया था, जिससे वो बेहोश हो गया. उस समय युवक के द्वारा कोई भी सूचना थाने में नहीं दी गई थी. एएमयू में कुछ लड़कों ने वीडियो बनाकर मॉब लिंचिंग की घटना से जोड़ने का प्रयास किया है. जहरखुरानी व सामान चोरी होने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. रेलवे के अंदर की घटना है, इसलिए रेलवे पुलिस को घटना ट्रांसफर की जाएगी.
-आकाश कुलहरि, एसएसपी