अलीगढ़: जनपद में लगातार क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा मामला थाना इगलास थाना क्षेत्र का है. जहां अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पूरे इलाके में हड़कंप है. घटना की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज किया.
पुलिस ने बताया कि इगलास क्षेत्र से युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिली थी. इगलास क्षेत्र के गांव माकरोल निवासी 23 वर्षीय युवक अपने घर से बेसवा गांव जाने के लिए निकला था. इस दौरान बेसवा गांव के बाहर राधा रानी नाम के एक ईंट-भट्ठे के समीप युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए. इसे देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया गोली मारकर युवक की हत्या करने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार की दी हुई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं हमलावरों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ में महिला बैंककर्मी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद