अलीगढ़ : जिले में शनिवार को प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति-जनजाति मंत्री असीम अरुण समेत राज्यमंत्री जल शक्ति रामकेश निषाद तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद पंडित दीनदयाल संयुक्त जिला चिकित्सालय में कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री एवं अलीगढ़ जिला प्रभारी चौधरी लक्ष्मी नारायण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्या का जल्द से जल्द हो निस्तारण किया जाए. उन्होंने कहा कि एक तारीख से विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ हो जाएगी.
गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण ने कहा कि यूपी सरकार के तीनों मंत्री अलीगढ़ में तीन दिवसीय भ्रमण पर आए हुए हैं. उनका कहना है कि आज अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की है. जिले में कानून व्यवस्था व शहर के तमाम मुद्दों पर निर्देश भी दिए हैं. साथ ही उन्होंने अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को शख्त निर्देश दिए कि जिले में किसी भी बात को लेकर आमजन को कोई समस्या न हो. इसे लेकर जनप्रतिनिधि व अधिकारी सदैव तत्पर रहें. उन्होंने ग्रामीण इलाकों में जन समस्याओं को लेकर अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. वहीं, मौजूदा विद्युत संकट पर मंत्री लक्ष्मी नारायण ने कहा कि एक तारीख से विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ हो जाएगी.
पढ़ेंः बनारस पहुंचे राधा मोहन सिंह, कहा- बीजेपी परिवार की नहीं कार्यकर्ताओं की पार्टी
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप