ETV Bharat / state

उर्स से पहले मस्जिद और दरगाह की मीनारें-गुंबद तोड़ा, माहौल खराब करने की कोशिश - पुलिस क्षेत्राधिकारी छर्रा शुभेंदु सिंह

अलीगढ़ में उर्स शुरू होने से पहले अराजक तत्वों ने हजरत सैयद बजरुद्दीन शाह उर्फ ताड़ शाह बाबा की दरगाह में तोड़फोड़ कर दी. सुबह जब लोग पहुंचे तो उन्हें मस्जिद और दरगाह की मीनार और गुंबद टूटी हुई मिली.

Etv Bharat
मस्जिद और दरगाह में तोड़फोड़
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 3:57 PM IST

मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर और क्षेत्राधिकारी शुभेन्दु सिंह ने दी जानकारी

अलीगढ़: जिले में उर्स शुरू होने से पहले आरजक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. यहां मस्जिद और दरगाह में तोड़फोड़ की गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. वहीं, स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए. घटना को लेकर इलाके में रोष व्याप्त है और पुलिस फोर्स तैनात है.


जानकारी के मुताबिक, थाना छर्रा इलाके के दादों मार्ग पर स्थित हजरत सैयद बजरुद्दीन शाह उर्फ ताड़ शाह बाबा की दरगाह की देर रात मीनार और गुंबद तोड़ दी गई. इतना ही नहीं इससे सटी मस्जिद की मीनारों को भी नुकसान पहुंचाया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि माहौल खराब करने के लिए यह करतूत की गई है. रात के अंधेरे में दरगाह और मस्जिद में तोड़फोड़ की गई. सुबह जब अजान और नमाज के लिये लोग पहुंचे तो उन्हें मस्जिद और दरगाह की मीनार और गुंबद टूटी हुई मिली.

इसे भी पढ़े-ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे रोका गया, मुख्य गुंबद पर सीढ़ी लगाकर चढ़ने का एक शख्स का वीडियो वायरल

एक तरफ ज्ञानवापी का मामला चल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अलीगढ़ में मस्जिद और दरगाह में तोड़फोड़ से स्थानीय समुदाय में नाराजगी है. हालांकि मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया. मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जाकिर ने बताया कि यह वक्फ की दरगाह है. जो हजरत सैयद बजरुद्दीन शाह उर्फ ताड़ शाह बाबा की दरगाह के नाम से जाना जाता है. मस्जिद और दरगाह में फिजा खराब करने के लिए नुकसान पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि 20 अगस्त से यहां उर्स शुरू होना है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों का गुस्सा शांत किया है.

क्षेत्राधिकारी छर्रा शुभेंदु सिंह ने बताया कि धार्मिक स्थल की बाउंड्री के ऊपर बने हिस्से को क्षति पहुंचाई गई. इस सूचना पर तत्काल मौके पर थाना पुलिस पहुंची और मरम्मत कराया गया. घटना के सही कारण का पता लगाया जा रहा है. अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई प्रचलित की गई है. फिलहाल मौके पर शांति है.

यह भी पढ़े-आजमगढ़ की घटना के विरोध में आठ अगस्त को बंद रहेंगे राजधानी और यूपी के सभी स्कूल

मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर और क्षेत्राधिकारी शुभेन्दु सिंह ने दी जानकारी

अलीगढ़: जिले में उर्स शुरू होने से पहले आरजक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. यहां मस्जिद और दरगाह में तोड़फोड़ की गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. वहीं, स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए. घटना को लेकर इलाके में रोष व्याप्त है और पुलिस फोर्स तैनात है.


जानकारी के मुताबिक, थाना छर्रा इलाके के दादों मार्ग पर स्थित हजरत सैयद बजरुद्दीन शाह उर्फ ताड़ शाह बाबा की दरगाह की देर रात मीनार और गुंबद तोड़ दी गई. इतना ही नहीं इससे सटी मस्जिद की मीनारों को भी नुकसान पहुंचाया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि माहौल खराब करने के लिए यह करतूत की गई है. रात के अंधेरे में दरगाह और मस्जिद में तोड़फोड़ की गई. सुबह जब अजान और नमाज के लिये लोग पहुंचे तो उन्हें मस्जिद और दरगाह की मीनार और गुंबद टूटी हुई मिली.

इसे भी पढ़े-ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे रोका गया, मुख्य गुंबद पर सीढ़ी लगाकर चढ़ने का एक शख्स का वीडियो वायरल

एक तरफ ज्ञानवापी का मामला चल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अलीगढ़ में मस्जिद और दरगाह में तोड़फोड़ से स्थानीय समुदाय में नाराजगी है. हालांकि मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया. मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जाकिर ने बताया कि यह वक्फ की दरगाह है. जो हजरत सैयद बजरुद्दीन शाह उर्फ ताड़ शाह बाबा की दरगाह के नाम से जाना जाता है. मस्जिद और दरगाह में फिजा खराब करने के लिए नुकसान पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि 20 अगस्त से यहां उर्स शुरू होना है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों का गुस्सा शांत किया है.

क्षेत्राधिकारी छर्रा शुभेंदु सिंह ने बताया कि धार्मिक स्थल की बाउंड्री के ऊपर बने हिस्से को क्षति पहुंचाई गई. इस सूचना पर तत्काल मौके पर थाना पुलिस पहुंची और मरम्मत कराया गया. घटना के सही कारण का पता लगाया जा रहा है. अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई प्रचलित की गई है. फिलहाल मौके पर शांति है.

यह भी पढ़े-आजमगढ़ की घटना के विरोध में आठ अगस्त को बंद रहेंगे राजधानी और यूपी के सभी स्कूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.