ETV Bharat / state

पुलिस की दबिश के दौरान युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

अलीगढ़ में रविवार देर रात पुलिस की दबिश के दौरान युवक की तबीयत बिगड़ गई. परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का आरोप लगाते हुए नौरंगाबाद चौकी के सामने शव रखकर हंगामा किया और चौकी पर पथराव कर गाड़ियों में तोड़ फोड़ कर दी.

aligarh latest news
नौरंगाबाद छावनी में युवक की मौत पर हंगामा.
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 11:10 AM IST

अलीगढ़: जिले के नौरंगाबाद छावनी में अवैध कारोबार की सूचना पर रविवार की रात दबिश देने पहुंची. कहा जा रहा है कि पुलिस को देखकर एक रवि नाम के युवक को दिल का दौरा पड़ गया. परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल के लिए लेकर निकले लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. युवकी की मौत से गुस्साए लोगों ने थाना गांधी पार्क के नौरंगाबाद पुलिस चौकी में तोड़ फोड़ कर दी. वहीं जीटी रोड पर देर शाम हंगामा किया और कुछ वाहनों पर भी पथराव किया. पुलिस अधिकारियों ने जांच और कार्रवाई का भरोसा देकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.

आरोप है कि पुलिस रवि को पकड़कर थाने ले जा रही थी, तभी रवि की तबीयत बिगड़ गई. आरोपी पुलिसकर्मी रवि को रास्ते में छोड़कर भागने लगे. वहीं गुस्साए लोगों ने पुलिस कर्मियों को पकड़ लिया. इस दौरान मारपीट भी हुई. परिजन रवि को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया है.

पुलिस चौकी में तोड़फोड़
घटना से गुस्साए लोगों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया और नौरंगाबाद पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर दी. वहां से गुजर रहे वाहनों पर भी पथराव किया. लोगों का आरोप है कि पुलिस हिरासत में पिटाई के चलते रवि की मौत हुई है. परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर घर में रखी नगदी और ज्वैलरी ले जाने का भी आरोप लगाया है.

पुलिस ने दिया जांच का भरोसा
क्षेत्राधिकारी द्वितीय राघवेंद्र सिंह, एसपी सिटी कुलदीप सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गये. वहीं पुलिस अधिकारियों ने जांच व कार्रवाई का भरोसा देकर गुस्साए लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा.

अलीगढ़: जिले के नौरंगाबाद छावनी में अवैध कारोबार की सूचना पर रविवार की रात दबिश देने पहुंची. कहा जा रहा है कि पुलिस को देखकर एक रवि नाम के युवक को दिल का दौरा पड़ गया. परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल के लिए लेकर निकले लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. युवकी की मौत से गुस्साए लोगों ने थाना गांधी पार्क के नौरंगाबाद पुलिस चौकी में तोड़ फोड़ कर दी. वहीं जीटी रोड पर देर शाम हंगामा किया और कुछ वाहनों पर भी पथराव किया. पुलिस अधिकारियों ने जांच और कार्रवाई का भरोसा देकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.

आरोप है कि पुलिस रवि को पकड़कर थाने ले जा रही थी, तभी रवि की तबीयत बिगड़ गई. आरोपी पुलिसकर्मी रवि को रास्ते में छोड़कर भागने लगे. वहीं गुस्साए लोगों ने पुलिस कर्मियों को पकड़ लिया. इस दौरान मारपीट भी हुई. परिजन रवि को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया है.

पुलिस चौकी में तोड़फोड़
घटना से गुस्साए लोगों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया और नौरंगाबाद पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर दी. वहां से गुजर रहे वाहनों पर भी पथराव किया. लोगों का आरोप है कि पुलिस हिरासत में पिटाई के चलते रवि की मौत हुई है. परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर घर में रखी नगदी और ज्वैलरी ले जाने का भी आरोप लगाया है.

पुलिस ने दिया जांच का भरोसा
क्षेत्राधिकारी द्वितीय राघवेंद्र सिंह, एसपी सिटी कुलदीप सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गये. वहीं पुलिस अधिकारियों ने जांच व कार्रवाई का भरोसा देकर गुस्साए लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.