अलीगढ़ः जिले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. अलीगढ़ में पुलिस के खौफ से एक युवक के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. दरअसल किसी मामले की जांच में उसके भाई और पिता को पुलिस पकड़ कर ले गई थी. इसके बाद उन्हें हवालात में बंद कर दिया था. जब पुलिस को युवक की मौत का पता चला तो उन्होंने उसके भाई और पिता को छोड़ दिया. घटना थाना हरदुआगंज इलाके के डार का नगला इलाके की है.
बताया जा रहा है कि रविवार को एक शिक्षक राजवीर की हत्या हुई थी. इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए सोनू नाम के युवक को पुलिस तलाश कर रही थी. वहीं देर रात पुलिस सोनू को तलाश करते हुए घर पहुंची. इस दौरान जब सोनू नहीं मिला तो पिता भूरी सिंह और भाई विष्णु को पुलिस ने हरदुआगंज थाने की हवालात में बंद कर दिया. इस दौरान गांव के बाहर नीम के पेड़ पर सोनू ने फांसी लगा ली. जब इस बारे में पुलिस को पता चला तो पिता भूरी और विष्णु को छोड़ दिया गया.
इसे भी पढ़ें- बड़े मंदिरों के साथ आरएसएस(RSS) कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी
परिजनों ने बताया कि पुलिस के खौफ के चलते सोनू ने फांसी लगा ली है. परिजनों ने पुलिस से पूछा कि किस मामले में आए हैं. तो पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी थी. मृतक सोनू के भाई विष्णु ने बताया कि पुलिस एकाएक घर पर आई और बड़े भाई सोनू को पूछने लगी. हालांकि सोनू को तलाश किया गया. लेकिन वो नहीं मिला. विष्णु ने बताया कि पुलिस के डर से सोनू ने फांसी लगाकार जान दे दी है. फिलहाल पुलिस सोनू की खुदकुशी की वजह तलाशने में जुटी है.