अलीगढ़: सासनी गेट थाना के सराय सुल्तानी में हिस्ट्रीशीटर ने अपने बेटे की शादी में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाकर रख दीं. शादी से पहले रंगारंग कार्यक्रम में 100 लोगों से अधिक की भीड़ जुटाई. वहीं इस कार्यक्रम में न किसी ने मास्क पहना न ही शारीरिक दूरी का पालन किया गया. कार्यक्रम सराए रहमान पुलिस चौकी से महज 100 कदम की दूरी पर आयोजित किया गया था. सासनी गेट का यह इलाका कंटेनमेंट जोन में भी आता है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस के आलाधिकारियों को जानकारी हुई, तो एक नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया.
सासनी गेट इलाके में कोरोना बढ़ने पर संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. यहां सभी तरह की गतिविधियों पर रोक है, लेकिन सराय सुल्तानी चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर शादी से पूर्व रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. बसपा के पूर्व पार्षद प्रत्याशी और हिस्ट्रीशीटर जाहिद के बेटे की शादी 30 मई को होनी है. उससे पहले 26 मई को डांस पार्टी का आयोजन किया गया. किसी ने इस कार्यक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
इसे भी पढ़ें- जामिया हिंसा : दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में शरजील इमाम का नाम शामिल
वहीं जब वायरल वीडियो से पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस ने जाहिद पर मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. क्षेत्राधिकारी प्रथम विशाल पांडे का कहना है कि शादी से पहले समारोह में भीड़ जुटी थी और घर में ही डांस पार्टी का आयोजन किया गया था. भीड़ के लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाला वीडियो सामने आया है और इस आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.