अलीगढ़: जिले की गंगीरी पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने 25 लाख की कीमत की 360 पेटी अंग्रेजी शराब को बरामद किया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को चेकिंग के दौरान केंटर में आलू की बोरी के बीच में शराब भरकर पंजाब से बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने कैंटर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पूछताछ जारी है.
गंगीरी सीओ शुभेंदु ने बताया कि आज गंगीरी पुलिस ने बेहतरीन काम करते हुए 25 लाख की अवैध शराब को बरामद किया है. सूचना मिली थी कि पंजाब से इंग्लिश शराब की एक खेप कैंटर से बिहार प्रांत को अलीगढ़ से होकर ले जाई जा रही है. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ और कासगंज रोड तेहरा मोड़ पर सुबह से ही जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेंः Murder In Raebareli : पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर किया वार, मौत
सीओ ने बताया कि सुबह करीब 7:00 बजे केंटर को पकड़ा गया. पुलिस ने इसकी तलाशी ली. जिसमें गाड़ी के अंदर करीब 360 पेटी शराब बरामद की गई. मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही हिरासत में लिए गए चालक से पूछताछ जारी है. पकड़े गए अभियुक्त का नाम प्रेम चंद पुत्र भग्गा थाना डोगाला जनपद चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) है.
ये भी पढ़ेंः VIRAL VIDEO : सरेराह महिला ने रिक्शा चालक की चप्पल से की पिटाई, जानिए क्यों?