अलीगढ़ : जनपद के शराब माफिया अनिल चौधरी के द्वारा कोल्ड के समीप कब्जा की गई जमीन को प्रशासन ने मुक्त कराया है. 50 हजार का इनामी अनिल चौधरी के खिलाफ जहरीली शराब कांड में मुख्य आरोपी के रूप में मामला दर्ज किया गया था. अवैध तरीके से अर्जित की गई सम्पति और कब्जा की गई जमीनों की फाइलों को प्रशासन ने खोलना शुरू किया है. इससे पहले भी ऋषि शर्मा और अन्य आरोपियों द्वारा कब्जा की गई सरकारी जमीनों को मुक्त कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: अलीगढ़ शराब कांड अपडेट: सीएमओ बोले, अब तक 98 लोगों की हो चुकी मौत
एसडीएम कोल ने की कार्रवाई
सोमवार को थाना गौंडा क्षेत्र में पींजरी पैंठ के समीप बने कोल्ड स्टोरेज में कब्जाकर सम्मलित की गई ज़मीन को एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने मुक्त कराया है. दो दिन पहले ही कोल्ड स्टोरेज की जमीन का सीमांकन किया गया था. शराब माफिया की संपत्ति चिन्हित कराई जा रही है. अलीगढ़ शराब कांड के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई तेज की जा रही है.