ETV Bharat / state

'सांसद अपना वादा निभाओ, AMU से जिन्ना की तस्वीर पाकिस्तान पहुंचाओ' - Aligarh MP Satish Gautam

अलीगढ़ से नवनिर्वाचत सांसद सतीश गौतम को भ्रष्टाचार विरोधी सेना ने पत्र लिखकर AMU से जिन्ना की तस्वीर हटाने पाकिस्तान भेजने की अपील की गई है. सांसद ने चुनाव प्रचार के दौरान एएमयू परिसर से जिन्ना से तस्वीर हटाने का वादा किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 29, 2023, 6:49 PM IST

अलीगढ़: भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशव देव गौतम ने अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम को पत्र लिखकर मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को एएमयू से हटाये जाने की मांग की है. पंडित केशव देव ने कहा कि सांसद अपना वादा निभाओ, जिन्ना की तस्वीर पाकिस्तान पहुंचाओ. सांसद ने जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए एएमयू कुलपति को पत्र भी लिखा था.

दरअसल, सांसद सतीश गौतम वर्ष 2019 में लोकसभा का चुनाव दूसरी बार लड़ रहे थे. उस समय अपने लोकसभा क्षेत्र जट्टारी में एक सभा में भाषण में सतीश गौतम ने वादा किया था. मीडिया में भी उस समय दिया गया बयान सुर्खियों में रहा था. सांसद सतीश गौतम ने कहा था कि 2019 में दूसरी बार चुनाव जीत गया तो दो साल के अंदर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी देश के टुकड़े करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को हटाकर पाकिस्तान पहुंचा दूंगा. लेकिन, अभी तक जिन्ना की तस्वीर हटाई नहीं गई है.

जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए सांसद को लिखा पत्र
जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए सांसद को लिखा पत्र

पंडित केशव देव ने सांसद को पत्र भेज कर कहा है कि 'आपके संज्ञान में लाना है कि आपने अभी तक अपना वादा पूरा नहीं किया है. आपको दूसरी बार सांसद बनने के चार बरस पूरे हो चुके हैं. पांचवा वर्ष सांसदी के दूसरी बार समापन की ओर हैं और 20% ओबीसी समाज के लिए आरक्षण लागू करने का वायदा भी किया था. लेकिन, अभी तक आपने वादा पूरा नहीं किया. पंडित केशव देव ने कहा कि हमारे संगठन के द्वारा प्रतिवर्ष आपको वादा निभाओ जिन्ना की तस्वीर पाकिस्तान पहुंचाओ के संबंध में पत्राचार कर पहले भी मांग की गई है.'

आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने कहा कि 'फिर मांग करते हैं, पत्र मिलने के 15 दिनों के अंदर मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पाकिस्तान नहीं पहुंची तो भ्रष्टाचार विरोधी सेना सांसद के विरुद्ध वादा खिलाफी को लेकर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी.'


गौरतलब है, आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव विधानसभा और इस बार सभासद का चुनाव लड़ चुके हैं. अपने आरटीआई के जरिए लोगों की मुश्किलें बढ़ाते हैं. वहीं, अलीगढ़ की जामा मस्जिद के बारे में आरटीआई दायर करने का मामला चर्चा में पहले ही था.

पंडित केशव देव ने RTI में सूचना मांगी थी कि जामा मस्जिद किस जमीन पर बनी है. जामा मस्जिद का निर्माण कब हुआ? उस पर मालिकाना हक किसका है. ऐसे सवाल कर आरटीआई एक्टिविस्ट केशव देव ने नगर निगम को उलझा दिया था. हालांकि, बाद में सरकारी काम में बाधा डालने पर पंडित केशव देव पर मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी जिन्ना की तस्वीर को हटाने को लेकर सांसद को पहले भी पत्राचार किया गया, लेकिन उस पर सांसद का केवल आश्वासन ही मिलता रहा है.

यह भी पढ़ें: AMU से जिन्ना की तस्वीर हटाकर वीर सावरकर की तस्वीर लगाने पहुंची हिंदू महासभा, पुलिस ने मडराक टोल प्लाजा पर रोका

अलीगढ़: भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशव देव गौतम ने अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम को पत्र लिखकर मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को एएमयू से हटाये जाने की मांग की है. पंडित केशव देव ने कहा कि सांसद अपना वादा निभाओ, जिन्ना की तस्वीर पाकिस्तान पहुंचाओ. सांसद ने जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए एएमयू कुलपति को पत्र भी लिखा था.

दरअसल, सांसद सतीश गौतम वर्ष 2019 में लोकसभा का चुनाव दूसरी बार लड़ रहे थे. उस समय अपने लोकसभा क्षेत्र जट्टारी में एक सभा में भाषण में सतीश गौतम ने वादा किया था. मीडिया में भी उस समय दिया गया बयान सुर्खियों में रहा था. सांसद सतीश गौतम ने कहा था कि 2019 में दूसरी बार चुनाव जीत गया तो दो साल के अंदर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी देश के टुकड़े करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को हटाकर पाकिस्तान पहुंचा दूंगा. लेकिन, अभी तक जिन्ना की तस्वीर हटाई नहीं गई है.

जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए सांसद को लिखा पत्र
जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए सांसद को लिखा पत्र

पंडित केशव देव ने सांसद को पत्र भेज कर कहा है कि 'आपके संज्ञान में लाना है कि आपने अभी तक अपना वादा पूरा नहीं किया है. आपको दूसरी बार सांसद बनने के चार बरस पूरे हो चुके हैं. पांचवा वर्ष सांसदी के दूसरी बार समापन की ओर हैं और 20% ओबीसी समाज के लिए आरक्षण लागू करने का वायदा भी किया था. लेकिन, अभी तक आपने वादा पूरा नहीं किया. पंडित केशव देव ने कहा कि हमारे संगठन के द्वारा प्रतिवर्ष आपको वादा निभाओ जिन्ना की तस्वीर पाकिस्तान पहुंचाओ के संबंध में पत्राचार कर पहले भी मांग की गई है.'

आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने कहा कि 'फिर मांग करते हैं, पत्र मिलने के 15 दिनों के अंदर मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पाकिस्तान नहीं पहुंची तो भ्रष्टाचार विरोधी सेना सांसद के विरुद्ध वादा खिलाफी को लेकर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी.'


गौरतलब है, आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव विधानसभा और इस बार सभासद का चुनाव लड़ चुके हैं. अपने आरटीआई के जरिए लोगों की मुश्किलें बढ़ाते हैं. वहीं, अलीगढ़ की जामा मस्जिद के बारे में आरटीआई दायर करने का मामला चर्चा में पहले ही था.

पंडित केशव देव ने RTI में सूचना मांगी थी कि जामा मस्जिद किस जमीन पर बनी है. जामा मस्जिद का निर्माण कब हुआ? उस पर मालिकाना हक किसका है. ऐसे सवाल कर आरटीआई एक्टिविस्ट केशव देव ने नगर निगम को उलझा दिया था. हालांकि, बाद में सरकारी काम में बाधा डालने पर पंडित केशव देव पर मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी जिन्ना की तस्वीर को हटाने को लेकर सांसद को पहले भी पत्राचार किया गया, लेकिन उस पर सांसद का केवल आश्वासन ही मिलता रहा है.

यह भी पढ़ें: AMU से जिन्ना की तस्वीर हटाकर वीर सावरकर की तस्वीर लगाने पहुंची हिंदू महासभा, पुलिस ने मडराक टोल प्लाजा पर रोका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.