अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नुमाइश मैदान में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां लोगों को गुमराह कर रही हैं. सपा और कांग्रेस एक हजार लोगों को जुटाकर प्रदर्शन नहीं कर सकती. वहीं उन्होंने कहा कि सिमी का बदला हुआ रूप पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया है. लगता है कि विपक्षी पार्टियां पीएफआई से समझौता कर उत्तर प्रदेश में अराजकता फैला रही हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने विपक्ष को खत्म कर दिया है. विपक्षी नेता देश के सामने झूठ बोल कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव के नाम में ट्विटर शब्द जोड़कर तंज कसा.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: पति ने पत्नी के ऊपर फेंका तेजाब, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा को किसी मुसलमान से सहानुभूति नहीं है. पाकिस्तान के सैनिक अगर सीमा में घुसकर गोली मारेंगे तो हमारे सैनिक गोलियों की गिनती नहीं करेंगे और गोले से जवाब देंगे. मोदी सरकार में भारत की सीमा की ओर अगर कोई आंख उठाकर देखेगा तो उसकी आंख निकाल ली जाएगी.