अलीगढ़: देशभर में हो रही लव जिहाद की घटनाओं को लेकर करणी सेना के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एडीएम को दिया है. करणी सेना ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर लव जिहाद की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो, लव जिहाद के आरोपियों को करणी सेना खुद सजा देगी. करणी सेना हाथ के बदले हाथ और गर्दन के बदले गर्दन लेगी.
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान का कहना है कि लव जिहाद की घटना भारतवर्ष में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसको लेकर आज करणी सेना के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन दिया है. इसमें यह मांग की गई है, कि लव जिहाद के आरोपियों को तुरंत फांसी की सजा दी जाए और उनके साथ कोई भी रहम न किया जाए. देशभर में ऐसी बहुत सारी घटनाएं हैं.
ज्ञानेंद्र चौहान ने कहा कि अभी हाल की श्रद्धा हत्याकांड को देख लीजिए, आफताब नाम के युवक के द्वारा श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर दिए गए. लखनऊ में निधि गुप्ता की हत्या कर दी गई. लखनऊ में 24 घंटे के अंदर 300 घटनाएं ऐसी सामने आ गईं. प्रशासन घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है. हमने अल्टीमेटम दिया है कि करणी सेना हिंदुत्व को प्रताड़ित नहीं होने देगी, जो बर्दाश्त के बाहर है. इसी को लेकर करणी सेना ने निर्णय लिया है, जहां भी हिंदू प्रताड़ित होगा करणी सेना वहां पर खड़ी होगी. करणी सेना इसको लेकर निर्णय लेगी और खुद सजा देगी. कानून का सहारा अब हम नहीं लेंगे, जिसमें हाथ के बदले हाथ गर्दन के बदले गर्दन.
एडीएम सिटी विवेक चतुर्वेदी ने बताया आज कलेक्ट्रेट में करणी सेना के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन दिया गया है. इसको डीएम साहब के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को प्रेषित किया जाएगा.
पढ़ेंः करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बोले, हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे