अलीगढ़: एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज ने रियल टाइम RT-PCR थर्मोफिशर मशीन खरीदी है. इस मशीन के आने से मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की जांच में और तेजी आएगी. एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर और जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी एवं चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर हारिस एम.खान की उपस्थिति में नई मशीन का उद्घाटन किया गया.
30 लाख रुपये कीमत से खरीदी RT-PCR मशीन
एएमयू पीआरओ उमर पीरजादा ने बताया कि रियल टाइम RT-PCR थर्मो फिशर मशीन की लागत लगभग 30 लाख रुपये है. इस तरह से अब जेएन मेडिकल कॉलेज में तीन टेस्टिंग मशीन हो गई हैं. इस मशीन के आने से कोरोना वायरस की जांच में तेजी आएगी और ज्यादा टेस्ट हम कर सकेंगे.
एएमयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर ने एलान किया है कि इस मशीन की इफेक्टिवटी को बढ़ाने के लिए यूनिवर्सिटी एक ऑटोमेटिक RNA एक्सट्रैक्ट मशीन भी खरीद रही है. जेएन मेडिकल लेवल-2 कोविड-19 हॉस्पिटल है. बहुत जल्द हमारी कोशिशों से जेएन मेडिकल कॉलेज लेवल-3 का दर्जा हासिल कर लेगा क्योंकि यहां पर एक्सक्लूसिव कोविड ऑपरेशन थिएटर सहित कोविड रूम हैं. यहां 100 बेड और 10 वेंटीलेटर हैं. साथ ही एक्सक्लूसिव डायलिसिस मशीन भी खरीद रहे हैं. अब तक तकरीबन आठ हजार सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.