अलीगढ़: जिला में कोरोना वायरस से निपटने के लिये युद्ध स्तर पर जिला प्रशासन कार्य कर रहा है. बुधवार को दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में 36 बेड का नया आईसोलेशन वार्ड तैयार कर दिया गया. इसे आक्सीजन सप्लाई से भी कनेक्ट किया गया है. इससे पहले केवल 10 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया था.
अग्निशमन विभाग कर रहा सेनेटाईज
अग्निशमन विभाग के कर्मठ कर्मी कोरोना वायरस से निपटने के लिये कमर कस ली है. फायरकर्मियों द्वारा कोरोना (कोविड-19) वायरस से निपटने हेतु समस्त अलीगढ़ शहर को अग्निशमन विभाग के सहयोग से सेनेटराइज किये जाने का कार्य आरम्भ किया गया है. चार टीमें बनाकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों को सेनेटाइज करने का काम हो रहा है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में दमकल की गाड़ियों में एंटी वायरस पाउडर का प्रयोग कर सेनेटाइज किया जा रहा हैं.
पुलिस ने दो सौ गरीब परिवार को दी मदद
कोतवाली ऊपरकोट क्षेत्राधिकारी प्रथम विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र के करीब 200 गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री जैसे आटा, चावल, चीनी इत्यादि का वितरण किया गया. लॉकडाउन के चलते खाद्य सामग्री की कमी को पूरा करने के लिये पुलिस अपने स्तर से प्रयास कर रही है.