अलीगढ़ः शहर के एक नामचीन रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया. इसकी वजह थी एक बच्चे की पाव-भाजी. उसमें कुछ ऐसा निकला जिसे देखकर हर किसी के हाथ-पाव फूल गए. मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, अलीगढ़ के फूल चौराहा स्थित गनपत चाट भंडार में एक दपंत्ति पाव-भाजी खाने पहुंचे थे. बच्चे को रेस्टोरेंट की ओर से पाव-भाजी परोसी गई. पिता के मुताबिक, बच्चा पाव-भाजी खा रहा था, तभी अचानक उसकी मां की नजर उसके खाने पर पड़ी तो वह चीख पड़ी. पाव-भाजी में कीड़े थे. यह देखकर दंपत्ति गुस्सा गए.
उन्होंने रेस्टोरेंट संचालक से जब इसकी शिकायत की तो वह कहने लगे कि कीड़े भाजी में नहीं पाव में निकले हैं. उनके गोलमोल जवाब पर दंपत्ति ने नाराजगी जताई. रेस्टोरेंट की लापरवाही को लेकर दंपत्ति ने कड़ी आपत्ति जताई है. पीड़ित ग्राहक का आरोप है कि रेस्टोरेंट लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. उधर, रेस्टोरेंट्स संचालक ने बताया कि उनके यहां जो पाव आते हैं किसी अन्य कंपनी से सप्लाई होते हैं. इसमें उनके कर्मचारियों की कोई गलती नहीं है. सीधे तौर पर उन्होंने पाव सप्लाई करने वाली कंपनी पर आरोप लगाते हुए बताया कि यह सब उस कंपनी की गलती है. कर्मचारियों के विश्वास के कारण ऐसा हुआ है. मामला एफडीए तक पहुंच गया है, जांच में विभाग जुट गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप