ETV Bharat / state

अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में मरीजों के खाने में निकले कीड़े, प्रिंसिपल ने बैठाई जांच - अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज

अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में मरीजों के भोजन में कीड़े निकले. इससे मरीजों और तीमारदारों में आक्रोश है. इन लोगों ने इसकी शिकायत मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से की. प्रिंसिपल ने इसकी जांच के लिए कमेटी बैठा दी है.

अलीगढ़
अलीगढ़
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 8:55 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 9:45 PM IST

अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में मरीजों के खाने में निकले कीड़े

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में मरीजों को दिए जाने वाले खाने में लापरवाही सामने आई है. खाने में कीड़े मिले हैं, जिससे मरीजों और तीमारदारों में भारी आक्रोश है. हालांकि, इसको लेकर वीडियो भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मार्केट से खरीदी सोयाबीन में कीड़े मौजूद थे. कीड़ेयुक्त खाने को हटाकर मरीजों को नया भोजन दिया गया. वहीं, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पूरी घटना को लेकर जांच कमेटी बैठा दी है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

मेडिकल कॉलेज में मरीजों को मिलने वाले खान की गुणवत्ता ठीक नहीं है. इसको लेकर तीमारदारों ने शिकायत भी की थी. वहीं, बुधवार को मरीजों को मिलने वाली सोयाबीन की सब्जी में कीड़े निकले. जब तीमारदारों ने विरोध दर्ज कराया, तो भोजन बांटने वाले ने बोला कि यह मसाला है. जब सभी मरीजों ने देखा कि सब्जी में कीड़े हैं, तो इसकी शिकायत मेडिकल प्रशासन से दर्ज कराई. मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 8 में यह भोजन 9 मरीजों को परोसा गया था.

तीमारदार निजामुद्दीन ने बताया कि यह बहुत बड़ी लापरवाही है. आगे इस तरह की घटना न हो, इसके लिए मेडिकल प्रशासन के उच्च अधिकारियों को ध्यान में लाया गया है. निजामुद्दीन ने बताया कि खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं है. कभी पतली दाल दे देते हैं, तो कभी दलिया की क्वालिटी भी खराब रहती है. बिजौली से इलाज कराने आए देवेश ने बताया कि पत्नी मेडिकल कॉलेज में एडमिट है. देवेश ने बताया कि सोयाबीन की सब्जी में कीड़े निकले हैं. पूरे वार्ड के खाने में यह कीड़े निकले. वहीं, अस्पताल के रसोईया ने गलती स्वीकार करते हुए दूसरा भोजन उपलब्ध कराया. मेडिकल में एडमिट आयशा ने बताया कि खाने में कीड़े निकले थे. पत्नी का इलाज कराने पहुंचे नवनीत ने बताया कि सोयाबीन की सब्जी में कीड़े निकले थे. इसमें रसोई इंचार्ज की लापरवाही देखने को मिली. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल हारिश खान ने बताया कि खाने में कीड़े मिलने का वायरल वीडियो मुझे मिला था. तीमारदार ने वीडियो भेजकर शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि बाजार से खरीदी सोयाबीन में कीड़े थे. जैसे ही सूचना मिली कि सोयाबीन में कीड़े हैं, तो वह खाना हटा दिया गया और नया खाना बनाकर भेजा गया. डॉक्टर हारिश खान ने बताया कि इस घटना को लेकर जांच कमेटी गठित की है. इसमें देखेंगे कि किसकी गलती है. जिसकी भी गलती होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. हालांकि, प्रिंसिपल हारिश खान ने बताया कि बरसात के मौसम में सोयाबीन में कीड़े निकलने की शिकायत होती है. लेकिन, इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए जांच कमेटी बैठाई है.

यह भी पढ़ें: किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के चिकित्सक समेत तीन पर मुकदमा, सीएमओ ने मांगा जवाब

अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में मरीजों के खाने में निकले कीड़े

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में मरीजों को दिए जाने वाले खाने में लापरवाही सामने आई है. खाने में कीड़े मिले हैं, जिससे मरीजों और तीमारदारों में भारी आक्रोश है. हालांकि, इसको लेकर वीडियो भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मार्केट से खरीदी सोयाबीन में कीड़े मौजूद थे. कीड़ेयुक्त खाने को हटाकर मरीजों को नया भोजन दिया गया. वहीं, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पूरी घटना को लेकर जांच कमेटी बैठा दी है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

मेडिकल कॉलेज में मरीजों को मिलने वाले खान की गुणवत्ता ठीक नहीं है. इसको लेकर तीमारदारों ने शिकायत भी की थी. वहीं, बुधवार को मरीजों को मिलने वाली सोयाबीन की सब्जी में कीड़े निकले. जब तीमारदारों ने विरोध दर्ज कराया, तो भोजन बांटने वाले ने बोला कि यह मसाला है. जब सभी मरीजों ने देखा कि सब्जी में कीड़े हैं, तो इसकी शिकायत मेडिकल प्रशासन से दर्ज कराई. मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 8 में यह भोजन 9 मरीजों को परोसा गया था.

तीमारदार निजामुद्दीन ने बताया कि यह बहुत बड़ी लापरवाही है. आगे इस तरह की घटना न हो, इसके लिए मेडिकल प्रशासन के उच्च अधिकारियों को ध्यान में लाया गया है. निजामुद्दीन ने बताया कि खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं है. कभी पतली दाल दे देते हैं, तो कभी दलिया की क्वालिटी भी खराब रहती है. बिजौली से इलाज कराने आए देवेश ने बताया कि पत्नी मेडिकल कॉलेज में एडमिट है. देवेश ने बताया कि सोयाबीन की सब्जी में कीड़े निकले हैं. पूरे वार्ड के खाने में यह कीड़े निकले. वहीं, अस्पताल के रसोईया ने गलती स्वीकार करते हुए दूसरा भोजन उपलब्ध कराया. मेडिकल में एडमिट आयशा ने बताया कि खाने में कीड़े निकले थे. पत्नी का इलाज कराने पहुंचे नवनीत ने बताया कि सोयाबीन की सब्जी में कीड़े निकले थे. इसमें रसोई इंचार्ज की लापरवाही देखने को मिली. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल हारिश खान ने बताया कि खाने में कीड़े मिलने का वायरल वीडियो मुझे मिला था. तीमारदार ने वीडियो भेजकर शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि बाजार से खरीदी सोयाबीन में कीड़े थे. जैसे ही सूचना मिली कि सोयाबीन में कीड़े हैं, तो वह खाना हटा दिया गया और नया खाना बनाकर भेजा गया. डॉक्टर हारिश खान ने बताया कि इस घटना को लेकर जांच कमेटी गठित की है. इसमें देखेंगे कि किसकी गलती है. जिसकी भी गलती होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. हालांकि, प्रिंसिपल हारिश खान ने बताया कि बरसात के मौसम में सोयाबीन में कीड़े निकलने की शिकायत होती है. लेकिन, इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए जांच कमेटी बैठाई है.

यह भी पढ़ें: किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के चिकित्सक समेत तीन पर मुकदमा, सीएमओ ने मांगा जवाब

Last Updated : Aug 23, 2023, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.