ETV Bharat / state

इलाज के लिए तड़पती रही घायल महिला, पुलिस बनाती रही वीडियो-खींचती रही फोटो - injured woman

अलीगढ़ जिले मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां गोली लगने से घायल हुई महिला इलाज के लिए जमीन पर पड़ी हुई तड़पती रही और वहां मौजूद पुलिसकर्मी अपने मोबाइल कैमरे से फोटो खींचने में लगे रहे. मामला अतरौली थाना क्षेत्र के गांव लोहागढ़ का मामला बताया जा रहा है.

इलाज के लिए तड़पती रही घायल महिला
इलाज के लिए तड़पती रही घायल महिला
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 10:03 AM IST

Updated : Oct 21, 2021, 2:01 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ जिले मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां गोली लगने से घायल हुई महिला इलाज के लिए जमीन पर पड़ी हुई तड़पती रही और वहां मौजूद पुलिसकर्मी अपने मोबाइल कैमरे से फोटो खींचने में लगे रहे. बताया जाता है कि थाना अतरौली क्षेत्र के गांव लोहागढ़ इलाके में एक महिला को पुरानी रंजिश के चलते दबंग लोगों उसके पति के साथ मारपीट कर रहे थे बीच-बचाव करते समय महिला के हाथ मे गोली लगी थी, लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ी रही और सूचना पर पहुंची पुलिस काफी देर तक फोटो और वीडियो बनाती रही. एंबुलेंस आने के बाद ही उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

अतरौली थाना क्षेत्र के गांव लोहागढ़ में एक महिला को कुछ लोगों ने रंजिशन गोली मार दी. गोली हाथ में लगी है. इस दौरान घायल महिला और महिला का पति इलाज के लिए जमीन पड़े इलाज के लिए तड़पते रहे, मौके पर पहुंची पुलिस कर्मी व थाना अध्यक्ष महिला का वीडियो बनाते और फोटो खींचते हुए वीडियो में नजर आ रहा है, पीड़िता को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से उसे जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.

पुलिस बनाती रही वीडियो-खींचती रही फोटो

जानकारी के मुताबिक गांव लोहागढ़ निवासी वीर सिंह का, परिवार के ही लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था. वीर सिंह ने बताया बुधवार की देर शाम वह अपनी पत्नी राजवती के साथ खेतों से काम करके लौट रहा था, तभी रास्ते में दो दबंगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट करने लगे और तमंचे से गोली चला दी जो उसकी पत्नी राजवती देवी के हाथ में जा घुसी, जिससे वह लहूलुहान हो गई. हालत गंभीर देख घायल अवस्था में जेएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. वहीं सीओ शिव प्रताप सिंह के अनुसार सूचना मिली है कि लोहागढ़ निवासी सुरजीत ने गोली मारी है जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- पुलिस हिरासत में मौत : अरुण की हृदय गति रुकने से हुई मौत, रिपोर्ट में हुआ खुलासा


वहीं, घायल महिला के पति वीर सिंह ने बताया मैं और मेरी पत्नी खेत से आ रहे थे, रास्ते में प्रदीप और सुरजीत जो कि मेरे सगे भतीजे हैं, जिसमें सुरजीत ने मेरी पत्नी राजवती पर गोली चला दी, इनसे मेरा 8 साल पुराना मुकदमा चल रहा है. बार-बार यह लोग धमकी देते हैं, हम तुम्हें जान से मार देंगे. पूरे परिवार को खत्म कर देंगे, नहीं तो फैसला कर ले. कोर्ट में गवाही देने लायक भी नहीं छोड़ेंगे. और मुकदमे में फैसले का दबाव बना रहे हैं.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

अलीगढ़: अलीगढ़ जिले मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां गोली लगने से घायल हुई महिला इलाज के लिए जमीन पर पड़ी हुई तड़पती रही और वहां मौजूद पुलिसकर्मी अपने मोबाइल कैमरे से फोटो खींचने में लगे रहे. बताया जाता है कि थाना अतरौली क्षेत्र के गांव लोहागढ़ इलाके में एक महिला को पुरानी रंजिश के चलते दबंग लोगों उसके पति के साथ मारपीट कर रहे थे बीच-बचाव करते समय महिला के हाथ मे गोली लगी थी, लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ी रही और सूचना पर पहुंची पुलिस काफी देर तक फोटो और वीडियो बनाती रही. एंबुलेंस आने के बाद ही उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

अतरौली थाना क्षेत्र के गांव लोहागढ़ में एक महिला को कुछ लोगों ने रंजिशन गोली मार दी. गोली हाथ में लगी है. इस दौरान घायल महिला और महिला का पति इलाज के लिए जमीन पड़े इलाज के लिए तड़पते रहे, मौके पर पहुंची पुलिस कर्मी व थाना अध्यक्ष महिला का वीडियो बनाते और फोटो खींचते हुए वीडियो में नजर आ रहा है, पीड़िता को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से उसे जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.

पुलिस बनाती रही वीडियो-खींचती रही फोटो

जानकारी के मुताबिक गांव लोहागढ़ निवासी वीर सिंह का, परिवार के ही लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था. वीर सिंह ने बताया बुधवार की देर शाम वह अपनी पत्नी राजवती के साथ खेतों से काम करके लौट रहा था, तभी रास्ते में दो दबंगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट करने लगे और तमंचे से गोली चला दी जो उसकी पत्नी राजवती देवी के हाथ में जा घुसी, जिससे वह लहूलुहान हो गई. हालत गंभीर देख घायल अवस्था में जेएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. वहीं सीओ शिव प्रताप सिंह के अनुसार सूचना मिली है कि लोहागढ़ निवासी सुरजीत ने गोली मारी है जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- पुलिस हिरासत में मौत : अरुण की हृदय गति रुकने से हुई मौत, रिपोर्ट में हुआ खुलासा


वहीं, घायल महिला के पति वीर सिंह ने बताया मैं और मेरी पत्नी खेत से आ रहे थे, रास्ते में प्रदीप और सुरजीत जो कि मेरे सगे भतीजे हैं, जिसमें सुरजीत ने मेरी पत्नी राजवती पर गोली चला दी, इनसे मेरा 8 साल पुराना मुकदमा चल रहा है. बार-बार यह लोग धमकी देते हैं, हम तुम्हें जान से मार देंगे. पूरे परिवार को खत्म कर देंगे, नहीं तो फैसला कर ले. कोर्ट में गवाही देने लायक भी नहीं छोड़ेंगे. और मुकदमे में फैसले का दबाव बना रहे हैं.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Oct 21, 2021, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.