ETV Bharat / state

AMU के आरएम हॉस्टल में युवक ने छात्र काे मारी गाेली, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज - आरएम हॉस्टल में फायरिंग

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शुक्रवार की देर रात एक युवक RM हॉस्टल में घुस गया. उसने एक छात्र से झगड़ते हुए उसे गाेली मार दी. घायल छात्र काे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आरएम हॉस्टल में युवक ने छात्र काे गाेली मार दी.
आरएम हॉस्टल में युवक ने छात्र काे गाेली मार दी.
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 10:38 AM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आरएम हॉस्टल में छात्र काे गाेली मार दी गई. घटना के बाद हमलावर फरार हाे गया. घायल छात्र काे इलाज के लिए जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार देर रात की है. घायल छात्र अमराेहा का रहने वाला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घायल छात्र फैजान ने बताया कि वह बीई पास है. वह आरएम हॉस्टल में रहकर प्रतियाेगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है. शुक्रवार देर रात वह हॉस्टल में साेया हुआ था. इस दौरान खालिद चौधरी नाम का युवक आया. उसने बिना वजह ही उससे उलझना शुरू कर दिया. उसने समझाने की बहुत काेशिश की, इसके बावजूद वह नहीं मान रहा था. खालिद गालियां भी देने लगा. विराेध करने पर उसने तमंचा निकाल लिया.

घायल छात्र ने बताया कि मैंने बचने की काेशिश की, लेकिन इस बीच खालिद ने उसके पेट में गाेली मार दी. इसके बाद वह फरार हाे गया. गोली की आवाज सुनकर हॉस्टल के अन्य छात्र जग गए. वे मौके पर पहुंच गए. सूचना मिलने पर प्रॉक्टर भी टीम के साथ पहुंच गए. घायल फैजान काे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

घटना की सूचना पुलिस काे दी गई. मौके पर क्षेत्राधिकारी तृतीय शिव प्रताप सिंह सिविल लाइन पुलिस के साथ पहुंच गए. पुलिस ने घायल छात्र से घटना के बारे में जानकारी ली. सीओ ने बताया कि फैजान ने किसी पुराने विवाद से इंकार किया किया है. मामले में अभी शिकायती पत्र नहीं मिला है. पीड़ित ने आरोपी का नाम खालिद चौधरी बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एएमयू के डिप्टी प्रॉक्टर अली नवाज जैदी का कहना है कि फैजान इस समय छात्र है या नहीं, इसकी जांच हो रही है. वहीं आए दिन कैंपस में हो रहे फायरिंग से इंतजामिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें : दबंगों ने AMU में छात्र को पीटा, मुंह में तमंचा डालकर FIR वापस लेने की दी धमकी

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आरएम हॉस्टल में छात्र काे गाेली मार दी गई. घटना के बाद हमलावर फरार हाे गया. घायल छात्र काे इलाज के लिए जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार देर रात की है. घायल छात्र अमराेहा का रहने वाला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घायल छात्र फैजान ने बताया कि वह बीई पास है. वह आरएम हॉस्टल में रहकर प्रतियाेगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है. शुक्रवार देर रात वह हॉस्टल में साेया हुआ था. इस दौरान खालिद चौधरी नाम का युवक आया. उसने बिना वजह ही उससे उलझना शुरू कर दिया. उसने समझाने की बहुत काेशिश की, इसके बावजूद वह नहीं मान रहा था. खालिद गालियां भी देने लगा. विराेध करने पर उसने तमंचा निकाल लिया.

घायल छात्र ने बताया कि मैंने बचने की काेशिश की, लेकिन इस बीच खालिद ने उसके पेट में गाेली मार दी. इसके बाद वह फरार हाे गया. गोली की आवाज सुनकर हॉस्टल के अन्य छात्र जग गए. वे मौके पर पहुंच गए. सूचना मिलने पर प्रॉक्टर भी टीम के साथ पहुंच गए. घायल फैजान काे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

घटना की सूचना पुलिस काे दी गई. मौके पर क्षेत्राधिकारी तृतीय शिव प्रताप सिंह सिविल लाइन पुलिस के साथ पहुंच गए. पुलिस ने घायल छात्र से घटना के बारे में जानकारी ली. सीओ ने बताया कि फैजान ने किसी पुराने विवाद से इंकार किया किया है. मामले में अभी शिकायती पत्र नहीं मिला है. पीड़ित ने आरोपी का नाम खालिद चौधरी बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एएमयू के डिप्टी प्रॉक्टर अली नवाज जैदी का कहना है कि फैजान इस समय छात्र है या नहीं, इसकी जांच हो रही है. वहीं आए दिन कैंपस में हो रहे फायरिंग से इंतजामिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें : दबंगों ने AMU में छात्र को पीटा, मुंह में तमंचा डालकर FIR वापस लेने की दी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.