एटा: अलीगढ़ मंडल के पुलिस महानिरीक्षक पीयूष मोर्डिया बुधवार को एटा पहुंचे जहां उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. पुलिस महानिरीक्षक ने एटा पहुंचने पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर सलामी लेने के बाद पुलिस लाइन में एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक के दौरान अलीगढ़ मंडल के पुलिस महानिरीक्षक पीयूष मोर्डिया ने सभी थानाध्यक्षों को थाने पर आने वाले पीड़ितों से अच्छा व्यवहार करने के साथ जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया.
पुलिस महानिरीक्षक पीयूष मोर्डिया ने कहा कि जब कोई व्यक्ति थाने में शिकायत लेकर पहुंचता है तो वह परेशानी में होता है. ऐसे में जब कोई पीड़ित थाने में आये तो उसकी बात ढंग से सुनी जाए, उससे अच्छा व्यवहार किया जाए. जिससे पीड़ित को यह महसूस हो कि पुलिस वास्तव में उसकी मदद कर रही है और जब वह थाने से लौटे तो उसे खुशी मिलनी चाहिए.