अलीगढ़ : शहर के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के सराय मियां इलाके में एक महिला के ऊपर उसके पति ने एसिड फेंक दिया. एसिड अटैक की वजह घरेलू हिंसा बताई जा रही है. महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल करने में जुट गई. बताया जाता है कि पीड़ित महिला का ससुराल पक्ष से पुराना विवाद चल रहा था. इसी वजह से उसके पति ने यह खौफनाक कदम उठाया है. मिली जानकारी के मुताबिक, सराय मियां इलाके के निवासी जुनैद का उसकी पत्नी उजमा का मंगलवार की शाम को आपसी विवाद हो गया. विवाद के बाद जुनैद ने अपनी पत्नी उजमा पर एसिड फेंक दिया.
पीड़िता ने बताया कि वह अपनी बच्ची को दवा दिलाकर घर वापस जा रही थी. रास्ते में उसके सास-सुसर और पति गाड़ी से आए. इसके बाद महिला का पति गाड़ी रोककर गाली- गलौज करने लगा. गाली-गलौज करते हुए जुवैद ने उजमा को पहले से चल रहे केस को खत्म करने की धमकी दी. इसके बाद वह मारपीट करने लगा और उसने अपने छोटे से फोन करके तेजाब मंगवाया.
कुछ ही देर में जुनैद का भाई तेजाब लेकर आ गया, उसके बाद जुनैद ने महिला के ऊपर तेजाब फेंक दिया. तेजाब पड़ने से पीड़िता बेहोश हो गई और आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल पीड़ित पक्ष ने दिल्ली गेट थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है.
इसे पढे़ं- ताज महल परिसर में शिव चालीसा पाठ करने की दी चेतावनी