ETV Bharat / state

अलीगढ़: 10 रुपये के स्टांप पर लिखकर दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज - तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने दस रुपये के स्टांप पर तीन बार तलाक लिखकर तलाक दे दिया. पीड़ित महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

etv bharat
दस रुपये के स्टांप पर लिखकर दिया तीन तलाक.
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 1:57 PM IST

अलीगढ़: जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. शौहर ने बीवी को दस रुपये के स्टांप पर तीन तलाक लिखकर तलाक दे दिया. पीड़ित महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. एसएसपी ने इलाका पुलिस को अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दे दिए हैं. मामला थाना क्वार्सी क्षेत्र का है.

दस रुपये के स्टांप पर लिखकर दिया तीन तलाक.

स्टांप पर लिखित में दिया तीन तलाक

  • मामला जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र का की मस्जिद वाली गली नंबर- 3 का है.
  • महिला का आरोप है कि उसके शौहर ने स्टांप पर लिखित में तीन तलाक दे दिया है.
  • पीड़ित महिला ने मामले में पति के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की है.
  • पीड़ित महिला रुकसार थाना गभाना क्षेत्र के भुकरावली गांव की रहने वाली है.
  • रुकसार का निकाह दो साल पहले आरिफ के साथ हुआ था.
  • आरोप है कि पति निकाह के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा था.
  • रुकसार का आरोप है इसी दौरान शौहर ने दूसरा निकाह भी कर लिया.
  • रुकसार 1 दिसंबर को अपनी ससुराल गई तो ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: CAB के विरोध में AMU से उठा भारत बंद का एलान

एक मुस्लिम महिला जो थाना गभाना क्षेत्र गांव भुकरावली की रहने वाली है. उसने लिखित में एक प्रार्थना पत्र दिया है. उसने आरोप लगाया है कि उसके पति ने दस रुपये के स्टांप पेपर पर तीन तलाक लेकर उसको तलाक दिया है. जिसका अभियोग पंजीकृत किया गया है और इसकी विवेचना करके उचित कार्रवाई की जाएगी.
-अनिल समानिया, सीओ, सिविल लाइन

अलीगढ़: जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. शौहर ने बीवी को दस रुपये के स्टांप पर तीन तलाक लिखकर तलाक दे दिया. पीड़ित महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. एसएसपी ने इलाका पुलिस को अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दे दिए हैं. मामला थाना क्वार्सी क्षेत्र का है.

दस रुपये के स्टांप पर लिखकर दिया तीन तलाक.

स्टांप पर लिखित में दिया तीन तलाक

  • मामला जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र का की मस्जिद वाली गली नंबर- 3 का है.
  • महिला का आरोप है कि उसके शौहर ने स्टांप पर लिखित में तीन तलाक दे दिया है.
  • पीड़ित महिला ने मामले में पति के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की है.
  • पीड़ित महिला रुकसार थाना गभाना क्षेत्र के भुकरावली गांव की रहने वाली है.
  • रुकसार का निकाह दो साल पहले आरिफ के साथ हुआ था.
  • आरोप है कि पति निकाह के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा था.
  • रुकसार का आरोप है इसी दौरान शौहर ने दूसरा निकाह भी कर लिया.
  • रुकसार 1 दिसंबर को अपनी ससुराल गई तो ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: CAB के विरोध में AMU से उठा भारत बंद का एलान

एक मुस्लिम महिला जो थाना गभाना क्षेत्र गांव भुकरावली की रहने वाली है. उसने लिखित में एक प्रार्थना पत्र दिया है. उसने आरोप लगाया है कि उसके पति ने दस रुपये के स्टांप पेपर पर तीन तलाक लेकर उसको तलाक दिया है. जिसका अभियोग पंजीकृत किया गया है और इसकी विवेचना करके उचित कार्रवाई की जाएगी.
-अनिल समानिया, सीओ, सिविल लाइन

Intro:अलीगढ़: अलीगढ़ में तीन तलाक का मामला फिर आया सामने. शौहर ने बीवी को दस रुपये के स्टांप पर तीन तलाक लिख कर दिया तलाक. पीड़ित महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की लगाई गुहार. एसएसपी ने इलाका पुलिस को अभियोग पंजीकृत करने के दिए निर्देश. थाना क्वार्सी क्षेत्र का है मामला.


Body:दरअसल थाना क्वार्सी इलाके के मस्जिद वाली गली नंबर- 3 की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसके शौहर ने स्टांप पर लिखित में तीन तलाक दे दिया है. पीड़ित महिला ने मामले में पति के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की. आपको बता दें पीड़ित महिला रुकसार थाना गभाना क्षेत्र के भुकरावली गांव की रहने वाली है, आरोप है उसका निकाह दो साल पहले आरिफ,निवासी पटवारी नगला, मस्जिद वाली गली नंबर- तीन, थाना क्वार्सी के साथ हुआ था. निकाह के बाद से ही वह दहेज की अतिरिक्त मांग करने लगा, परेशान होकर मामला समझौते के लिए परिवार परामर्श केंद्र में चला. आरोप है इसी दौरान शौहर ने दूसरा निकाह कर लिया. जबकि परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई को होने वाली तारीखों पर आने के दौरान वह साथ रहने का आश्वासन देता रहा. पीड़ित महिला 1 दिसंबर को अपनी ससुराल गई तो ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया और बेटे का दूसरा निकाह होने की जानकारी दी.


Conclusion:सीओ अनिल समानिया ने बताया एक मुस्लिम महिला जो थाना गभाना क्षेत्र गांव भुकरावली की रहने वाली है. उसने लिखित में एक प्रार्थना पत्र दिया है. उसने आरोप लगाया है कि उसके पति ने दस रुपये के स्टांप पेपर पर तीन तलाक लेकर उसको तलाक दिया है. यह महिला इसकी ससुराल नगला पटवारी क्षेत्र में थी, अलीगढ़ में. यह ससुराल वालों के पास पहुंची तो ससुराल वालों ने इसको एक स्टांप पेपर पर लिखकर तीन तलाक दे दिया. जिसका अभियोग पंजीकृत किया गया है और इसकी विवेचना करके उचित कार्रवाई की जाएगी.

बाईट- अनिल समानिया, सीओ सिविल लाइन


ललित कुमार,अलीगढ़
up10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.