अलीगढ़: बन्नादेवी थाना इलाके में बेगम का सांवला रंग होने से शौहर के तलाक देने का मामला सामने आया है. निकाह के बाद से ही शौहर इस बात को लेकर नाराज चल रहा था. आखिरकार निकाह के 3 साल बाद मई 2022 में उसने गुस्से में आकर बेगम को तीन बार तलाक-तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया.
इसके बाद पीड़िता ने थाना बन्नादेवी में शौहर के खिलाफ शिकायत की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन तलाक (Husband gave triple talaq in Aligarh) का मुकदमा दर्ज किया था लेकिन, तब से लेकर अबतक मुकदमे में कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे परेशान पीड़िता न्याय के लिए पुलिस के चक्कर काट रही है.
थाना बन्नादेवी की रहने वाली युवती की शादी पांच नवंबर 2019 को मुईन जिया पुत्र जियाउद्दीन से हुई थी. शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन के पिता एक दूसरे के जिगरी दोस्त थे. पीड़िता (Triple talaq after marriage in Aligarh) के पिता ने दोस्त के घर पर कोई न होने की वजह से अपने घर खाना बनवाया और उसे देने के लिए दोस्त के घर जा रहा था लेकिन, तभी रास्ते में जीटी रोड पर ट्रक से उनका एक्सीडेंट हो गया. इससे पीड़िता के पिता की मौत हो गई. वहीं, मृतक के जिगरी दोस्ते ने अपना फर्ज निभाते हुए अपने बेटे का निकाह उनकी बेटी से करा दिया.
निकाह के बाद जब दूल्हे ने शादी की रात अपनी दुल्हन का सांवला चेहरा देखा तो वह भड़क गया. इससे नाराज होकर युवक अपनी बेगम से दूरियां बनाने लगा. दोनों के बीच दूरियां इतनी बढ़ गई कि आखिरकार निकाह के 3 साल बाद बीती मई को मुईन जिया ने बेगम को तलाक (Husband divorce to wife after marriage in Aligarh) देकर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने थाने में शिकायती पत्र देकर तीन तलाक का मुकदमा लिखवाया लेकिन, अभी तक पुलिस युवक को नहीं पकड़ पाई है. पुलिस के चक्कर काटकर पीड़िता परेशान हो गई है. वह न्याय की गुहार लगा रही है. उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है.
पढ़ें- दहेज की मांग पूरी न होने पर बहू पर किया टॉर्चर, पीड़िता ने यूं लगाई न्याय की गुहार