अलीगढ़: जिले में एलआईसी ने बुधवार को गारंटीड रिटर्न योजना के तहत जीवन उत्सव पॉलिसी को लॉन्च किया है. अलीगढ़ में जीटी रोड पर स्थित मंडल कार्यालय में मीडिया को सीनियर डिवीजन मैनेजर राकेश गौड़ ने बताया कि यह प्लान होल लाइफ प्लान है. इस प्लान के तहत प्रीमियम चुकाने की अवधि के पश्चात जीवन पर्यंत 10% गारंटीड रिटर्न का प्रावधान है.
एलआईसी के सीनियर डिवीजन मैनेजर राकेश गौड़ ने बताया कि यह प्लान छोटे बच्चों के साथ ही युवा वर्ग के लिए भी आदर्श प्लान है. यह सभी श्रेणियां ग्राहकों के लिए बीमा सुरक्षा के साथ आकर्षक रिटर्न का अद्भुत मिश्रण है. उन्होंने बताया कि यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेट, सेविंग और पूर्ण रूप से लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है. पॉलिसी धारक पॉलिसी मैच्योर होने के बाद बीमा राशि की 10 फीसदी के लाइफ लांग बेनिफिट का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रोडक्ट में पॉलिसी धारकों को लोन जैसी कई सुविधाओं का ऑप्शन भी मिलेगा.
एलआईसी एक अग्रणी कंपनी है: राकेश गौड़ ने बताया कि जीवन बीमा के क्षेत्र में एलआईसी एक अग्रणी कंपनी है. एलआईसी के नए प्लान 'जीवन उत्सव' लेने वाले पॉलिसी धारक को रेगुलर इनकम बेनिफिट और फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट मिलेगा. वहीं, न्यूनतम बेसिक सम इंश्योर्ड 5 लाख रुपये है. अधिकतम बेसिक सम इंश्योर्ड की कोई तय रकम नहीं है. इस पॉलिसी में जीवन भर रिटर्न के साथ प्रीमियम भुगतान अवधि 5 से 16 वर्ष तक सीमित है. प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान अतिरिक्त गारंटी दी जाएगी. प्रीमियम वर्ष की शुरुआत में न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और प्रीमियम समाप्त की अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए. इस स्कीम के तहत 5.5% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज का भुगतान करेगी. वहीं, पॉलिसी होल्डर को मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलेगा.
इसे भी पढ़े-LIC अपनी इनकम को कहां निवेश करती है, आइए जानते हैं
प्रीमियम देने की अवधि बहुत फ्लैक्सिबल है: सीनियर डिवीजन मैनेजर राकेश गौड़ ने बताया कि यह प्लान समाज के हर वर्ग तक पहुंच रखने वाला है. इसकी रेंज 90 दिन के बच्चे से लेकर 65 वर्ष तक है. इसमें प्रीमियम देने की अवधि बहुत फ्लैक्सिबल है. इसे 5 साल से 16 साल तक चुन सकते हैं. यह जीवन पर्यंत लाभ देने वाला प्लान है. मार्केट में इस तरह के प्लान का लोगों को इंतजार था.
प्लान शुरू होने से लेकर जीवन पर्यंत चलेगा: एलआईसी के विपणन प्रबंधक अमित मनोहर सिन्हा ने बताया कि बुधवार को जीवन उत्सव प्लान लॉन्च किया. इस प्लान की विशेषता यह है कि प्लान शुरू होने से लेकर जीवन पर्यंत चलेगा. इसे 90 दिन के बच्चे से लेकर 65 साल आयु के लोग ले सकते हैं. पॉलिसी में लोन की भी सुविधा है. इसमें दुर्घटना हित लाभ के साथ विंकलागंता हित लाभ और मृत्यु हित लाभ भी मिलता है. उन्होने बताया कि अगर आप सर्वाइवल बेनिफिट जो 10% की दर से मिल रहा है. अगर वह नहीं लेना चाहते और उसको एलआईसी के पास रहने देते हैं. तो उस धन पर भी 5.5% प्रतिशत की दर से चक्रवद्धि ब्याज देगा. उन्होंने बताया कि यह कांबिनेशन ऑफ इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट और सेविंग के रूप में आता है.
यह भी पढ़े-शामली: LIC कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी