ETV Bharat / state

अलीगढ़: आठ माह से वेतन नहीं मिलने से भुखमरी की कगार पर होमगार्ड - भुखमरी की कगार पर होमगार्ड

यूपी के अलीगढ़ जिले में होमगार्ड कर्मी पिछले आठ महीने से वेतन नहीं मिलने से भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं. इस मामले को लेकर होमगार्ड कर्मी एसएसपी कार्यालय पहुंचे.

आठ माह से वेतन नहीं मिलने से भुखमरी की कगार पर होमगार्ड
आठ माह से वेतन नहीं मिलने से भुखमरी की कगार पर होमगार्डआठ माह से वेतन नहीं मिलने से भुखमरी की कगार पर होमगार्ड
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 6:41 AM IST

अलीगढ़: जिले की यातायात व्यवस्था में तैनात होमगार्ड कर्मियों को आठ महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसकी शिकायत लेकर वह एसएसपी कार्यालय पहुंचे. होमगार्ड कर्मियों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से राशन, बच्चों की फीस और बिजली के बिल नहीं भर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे तकरीबन साढे़ तीन सौ होमगार्ड के जवान यातायात में अतिरिक्त ड्यूटी में तैनात हैं, जिन्हें वेतन नहीं मिला है.

जानकारी देते होमगार्ड कर्मी

आपको बता दें कि मंगलवार को कई होमगार्ड कर्मी जनवरी माह से अभी तक वेतन न मिलने की शिकायत को लेकर एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे, जिन्हें एसएसपी ने जल्द ही वेतन दिलाने का भरोसा दिलाया है. वहीं होमगार्ड ब्रह्मानंद राजोरिया ने बताया कि जनवरी से लेकर 25 अगस्त तक आठवां महीना हो चुका है. लेकिन हमारा वेतन नहीं आया है. बच्चे परेशानी से जूझ रहे हैं. इतना भारी संकट है कि परिवार भुखमरी की कगार पर हैं.

होमगार्ड कर्मी गिरराज सिंह ने बताया कि आठ माह से हमें वेतन नहीं मिला है. हमारे बच्चे और हमारा परिवार भुखमरी की समस्या झेल रहा है, किसी भी वक्त कुछ भी हो सकता है. क्योंकि पैसे के अभाव में परेशान हैं. पानी और बिजली का बिल साथ ही बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. शासन- प्रशासन में हमारी समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं है.

अलीगढ़: जिले की यातायात व्यवस्था में तैनात होमगार्ड कर्मियों को आठ महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसकी शिकायत लेकर वह एसएसपी कार्यालय पहुंचे. होमगार्ड कर्मियों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से राशन, बच्चों की फीस और बिजली के बिल नहीं भर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे तकरीबन साढे़ तीन सौ होमगार्ड के जवान यातायात में अतिरिक्त ड्यूटी में तैनात हैं, जिन्हें वेतन नहीं मिला है.

जानकारी देते होमगार्ड कर्मी

आपको बता दें कि मंगलवार को कई होमगार्ड कर्मी जनवरी माह से अभी तक वेतन न मिलने की शिकायत को लेकर एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे, जिन्हें एसएसपी ने जल्द ही वेतन दिलाने का भरोसा दिलाया है. वहीं होमगार्ड ब्रह्मानंद राजोरिया ने बताया कि जनवरी से लेकर 25 अगस्त तक आठवां महीना हो चुका है. लेकिन हमारा वेतन नहीं आया है. बच्चे परेशानी से जूझ रहे हैं. इतना भारी संकट है कि परिवार भुखमरी की कगार पर हैं.

होमगार्ड कर्मी गिरराज सिंह ने बताया कि आठ माह से हमें वेतन नहीं मिला है. हमारे बच्चे और हमारा परिवार भुखमरी की समस्या झेल रहा है, किसी भी वक्त कुछ भी हो सकता है. क्योंकि पैसे के अभाव में परेशान हैं. पानी और बिजली का बिल साथ ही बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. शासन- प्रशासन में हमारी समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.