अलीगढ़: अलीगढ़ में मतदान ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की मौत हो गई. खैर विधानसभा (khair vidhan sabha) क्षेत्र के कनसेरा में होमगार्ड तैनात था. खबर है कि मृतक सिद्धार्थनगर के फूलपुर गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम जगत राम बताया जा रहा है. जगत राम 45 साल के थे. उनकी ड्यूटी प्राथमिक विद्यालय कनसेरा में लगी हुई थी. बताया जा रहा है कि सुबह चुनाव ड्यूटी में आने के बाद उसके मुंह से खून निकला और थोड़ी देर के बाद होमगार्ड जगत राम की मौत हो गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप