ETV Bharat / state

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: दो कुख्यात शराब माफिया भाइयों की खुली हिस्ट्री शीट

अलीगढ़ जिले में पुलिस ने दो कुख्यात शराब माफिया भाइयों पर शिकंजा कसा है. ये माफिया अब एचएस नम्बर से जाने जायेंगे और ताउम्र इनकी निगरानी होगी.

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड
अलीगढ़ जहरीली शराब कांड
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 3:47 PM IST

अलीगढ़ : जिले के दो कुख्यात शराब माफिया भाइयों पर पुलिस ने कड़ा शिकंजा कसा है. दरअसल, ऋषि शर्मा व मुनि शर्मा और अनिल चौधरी व सुनील चौधरी की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है. इस तरह एसएसपी ने चार शराब माफियाओं की हिस्ट्रीशीट खोली है. ये माफिया अब एचएस नम्बर से जाने जायेंगे और ताउम्र इनकी निगरानी होगी. आप को बता दें कि ऋषि शर्मा व मुनि शर्मा आपस में भाई हैं, वहीं अनिल चौधरी व सुनिल चौधरी आपस में भाई हैं, जो शराब का धंधा करते थे.

अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी की ओर से शराब प्रकरण में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध एनएसए, हिस्ट्रीशीट, गैंगस्टर एवं जब्तीकरण की कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था. जिसके क्रम में रविवार को पुलिस ने 4 शराब माफियाओं की हिस्ट्रीशीट खोली.

etv bharat
अनिल चौधरी

इस संबंध में थाना जवां और गोण्डा के प्रभारियों को कड़ी निगरानी के निर्देश दिये गये हैं. वहीं थाना जवां में एचएस नं0-01 बी ऋषि कुमार और एचएस नं0-02 बी मुनीश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं थाना गोण्डा में एचएस नं0-02 बी अनिल चौधरी और एचएस नं0-03 बी सुधीर चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

etv bharat
मुनीश शर्मा

हिस्ट्रीशीट बी टाइप में पेशेवर अपराधी शामिल होते हैं. इसमें अपराधी की कुंडली खंगाली जाती है. हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए पुलिस अपराधी से संबंधित सभी जानकारियां जुटाती है. जिसमें अपराधी का विवरण, उसकी कहां-कहां रिश्तेदारी है. उसके मित्र कौन-कौन हैं, सभी का पूरा नाम, पता आदि पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज होता है. हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद ताउम्र अपराधी की निगरानी उस क्षेत्र के दारोगा की ओर से की जाती है.

etv bharat
ऋषि शर्मा

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: 27 अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्रवाई

अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड में बीते महीने जिले के अगल-अलग थाना क्षेत्रों में करीब 100 से ज्यादा लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी. पुलिस ने थाना खैर, पिसावा व जवां में चार्जशीट किए. 27 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की है.

etv bharat
सुधीर चौधरी

जहरीली शराब कांड में अब तक कुल 29 अभियोग पंजीकृत किए हैं. जिसमें 82 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसमें 1 लाख का इनामी ऋषि शर्मा, 50 हजार का इनामी विपिन यादव, 25 हजार के इनामी नीरज चौधरी, मनीष शर्मा, मदन गोपाल उर्फ कालिया, रामनिवास उर्फ राज, अनिल कुमार व 15 हजार का इनामी रविंद्र यादव भी शामिल हैं.

अलीगढ़ : जिले के दो कुख्यात शराब माफिया भाइयों पर पुलिस ने कड़ा शिकंजा कसा है. दरअसल, ऋषि शर्मा व मुनि शर्मा और अनिल चौधरी व सुनील चौधरी की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है. इस तरह एसएसपी ने चार शराब माफियाओं की हिस्ट्रीशीट खोली है. ये माफिया अब एचएस नम्बर से जाने जायेंगे और ताउम्र इनकी निगरानी होगी. आप को बता दें कि ऋषि शर्मा व मुनि शर्मा आपस में भाई हैं, वहीं अनिल चौधरी व सुनिल चौधरी आपस में भाई हैं, जो शराब का धंधा करते थे.

अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी की ओर से शराब प्रकरण में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध एनएसए, हिस्ट्रीशीट, गैंगस्टर एवं जब्तीकरण की कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था. जिसके क्रम में रविवार को पुलिस ने 4 शराब माफियाओं की हिस्ट्रीशीट खोली.

etv bharat
अनिल चौधरी

इस संबंध में थाना जवां और गोण्डा के प्रभारियों को कड़ी निगरानी के निर्देश दिये गये हैं. वहीं थाना जवां में एचएस नं0-01 बी ऋषि कुमार और एचएस नं0-02 बी मुनीश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं थाना गोण्डा में एचएस नं0-02 बी अनिल चौधरी और एचएस नं0-03 बी सुधीर चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

etv bharat
मुनीश शर्मा

हिस्ट्रीशीट बी टाइप में पेशेवर अपराधी शामिल होते हैं. इसमें अपराधी की कुंडली खंगाली जाती है. हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए पुलिस अपराधी से संबंधित सभी जानकारियां जुटाती है. जिसमें अपराधी का विवरण, उसकी कहां-कहां रिश्तेदारी है. उसके मित्र कौन-कौन हैं, सभी का पूरा नाम, पता आदि पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज होता है. हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद ताउम्र अपराधी की निगरानी उस क्षेत्र के दारोगा की ओर से की जाती है.

etv bharat
ऋषि शर्मा

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: 27 अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्रवाई

अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड में बीते महीने जिले के अगल-अलग थाना क्षेत्रों में करीब 100 से ज्यादा लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी. पुलिस ने थाना खैर, पिसावा व जवां में चार्जशीट किए. 27 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की है.

etv bharat
सुधीर चौधरी

जहरीली शराब कांड में अब तक कुल 29 अभियोग पंजीकृत किए हैं. जिसमें 82 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसमें 1 लाख का इनामी ऋषि शर्मा, 50 हजार का इनामी विपिन यादव, 25 हजार के इनामी नीरज चौधरी, मनीष शर्मा, मदन गोपाल उर्फ कालिया, रामनिवास उर्फ राज, अनिल कुमार व 15 हजार का इनामी रविंद्र यादव भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.