अलीगढ़ : अलीगढ़ में हिंदूवादी संगठनों ने महाराष्ट्र नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के डिप्टी डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के समर्थन में आवाज बुलंद की. हिंदूवादी संगठनों ने समीर वानखेड़े को एक वीर योद्धा बताया.
कहा कि फिल्म नगरी में ड्रग्स के काले कारोबार को सफाया करने में समीर लगे हैं. मंगलवार को रामलीला मैदान के सामने समीर वानखेड़े के समर्थन में हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया. हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि समीर वानखेड़े पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.
उन पर कभी रिश्वत के लिए तो कभी उनेक धर्म को लेकर निशाना बनाया जा रहा है जबकि समीर सत्य के लिए लड़ने वाले अधिकारी हैं. उनके समर्थन में पूरे जोश के साथ खड़े हैं. इस दौरान बजरंग दल के पदाधिकारी गौरव शर्मा ने कहा कि इस न्यायिक जांच को किसी भी शक्ति द्वारा प्रभावित करने का काम किया जाएगा.
पूरे देश का राष्ट्रवादी युवा सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. गौरव शर्मा ने कहा कि जो नशे के आदि है, उनकी जगह केवल जेल है. चाहे वह शाहरुख खान का बेटा ही क्यों न हो? बख्शा किसी को नहीं जाएगा. गौरव ने कहा कि कुछ लोग मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं जिसमें वालीवुड की हस्तियां भी शामिल हैं.
यह भी़ पढेः हिंदूवादी संगठनों ने अवैध मजारों को सुरक्षा के लिए बताया खतरा, 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम
इस मौके पर समीर वानखेड़े के समर्थन में नारेबाजी की गई. बजरंग दल के नेता अमित भारद्वाज ने कहा कि हमारी मांग है कि जो भी नशे के कारोबार में लिप्त है. उस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप