अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हिन्दू जागरण मंच ने केरल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी संजीत की निर्मम हत्या को लेकर केरल की वामपंथी विजयन सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान मंच ने कहा कि यदि आतंकी संगठन नहीं सुधरे तो इसका जवाब भी हम उसी तरह से देंगे.
केरल की वामपंथी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
गौरतलब है कि केरल के पलक्कड़ जिले में दो दिन पहले संघ के पदाधिकारी की हत्या SDPI के कार्यकर्ताओं द्वारा कर दी गयी थी. लिहाजा घटना के विरोध में मंच ने बुधवार शाम समद रोड पर मंगलम कॉम्प्लेक्स से सेंटर पॉइंट तक मार्च निकाला. इस दौरान केरल की वामपंथी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
SDPI है आतंकी संगठनः मंच
मार्च का नेतृत्व कर रहे हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री पुष्पेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि SDPI कोई राजनैतिक नहीं बल्कि PFI की ही तरह एक आतंकवादी संगठन है और इस पर सिमी की तरह तत्काल प्रतिबंध लगाना चाहिए. केरल की वामपंथी सरकार इस तरह के संगठनों को समर्थन देकर संघ और अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की लगातार हत्याएं करवाती रहती है.
'देश भर में प्रदर्शन करेंगे हम'
सिंह ने आगे कहा कि वामपंथी राज्य में हिन्दूवादी नेता की लगातार हत्याएं हो रही हैं. जिसे हिन्दूवादी संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा. हिन्दू विरोधी मानसिकता रखने वाली वामपंथी सरकार के विरोध में देश भर में प्रदर्शन किया जाएगा.
नहीं सुधरे तो इसी भाषा में देंगे जवाब
हिन्दू वादी नेता तरुण आर्य नें कहा कि हिन्दू अब जाग गया है और इस तरह की घटनाओं का जवाब इसी भाषा में दिया जाएगा. हिन्दू जागरण मंच के सह-संयोजक शोभित अग्रवाल ने बताया कि PFI अब उत्तरप्रदेश में भी पाव पसार रहा है और देवबंद में एक ट्रेनिंग सेन्टर खोलने का प्रयास कर रहा है. हिन्दू जागरण मंच PFI को ऐसा नहीं करने देगा और इस संगठन को जड़ से उखाड़ फेंकेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप