ETV Bharat / state

मेडिकल सुविधाओं में सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग कर रहा भर्तियां

यूपी के अलीगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कोविड-19 अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसे लेकर विकास भवन में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ के पदों के लिए बुधवार से साक्षात्कार शुरू किया गया.

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 7:47 PM IST

आवेदक.
आवेदक.

अलीगढ़: कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जा रही है. जिसे लेकर चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ के पदों के लिए विकास भवन में बुधवार से साक्षात्कार शुरू किया गया. डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के पदों के दावेदार विकास भवन साक्षात्कार के लिए पहुंच रहे हैं. जिले में 2 दिन में 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं. जिसके चलते जिला प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ा रही है. स्वास्थ्य विभाग में अस्थाई भर्तियां की जा रही है. हालांकि इंटरव्यू देने आये अभ्यर्थियों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में खाली पद पड़े हैं, लेकिन विभाग केवल अस्थाई और अलपकालिक भर्तियां ही कर रहा है.

जानकारी देते आवेदक.

स्वास्थ्य विभाग में अस्थाई भर्तियां
भर्ती किए गए लोगों को कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार के लिए तैनात किया जाएगा. हालांकि साक्षात्कार देने के लिए आए कुछ अभ्यर्थी खुश दिखे तो कुछ मायूस नजर आए. इसका नतीजा जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा. सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि चिकित्सकीय सुविधाओं एवं संसाधनों की कमी से किसी भी संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु नहीं होने दी जाएगी. इसलिए सरकार ने अस्पतालों में संसाधन जुटाने के लिए बड़ी धनराशि जारी की है. जिससे कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक संसाधन और उपकरणों को जुटाया जा सकें.

अभ्यर्थियों का इंटरव्यू मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल और सीएमओ डॉ. बीपी सिंह ने लिया. मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध हो सके. इसके लिए मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है. उन्होंने बताया कि इंटरव्यू में योग्य पाए जाने वाले उम्मीदवारों को संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए तैनात किया जाएगा.

50 पदों पर हो रही है अस्थाई भर्तियां
कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल अतरौली में फिजिशियन एवं एनस्थेटिस्ट के 6 पदों के लिए साक्षात्कार किया जाना था. लेकिन साक्षात्कार में एनस्थेटिस्ट के पद पर 01 अभ्यर्थी द्वारा साक्षात्कार में प्रतिभाग किया गया. इसी प्रकार से होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, छेरत एवं अतरौली चिकित्सालय के लिए 4-4 सामान्य चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती के सापेक्ष 30 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया है. होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज छेरत में 04 फार्मासिस्ट के पदों के सापेक्ष 54 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के लिए पंजीकरण कराया, लेकिन 02 अभ्यर्थी कोविड पॉजिटिव पाए जाने के कारण 52 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया.

इसे भी पढे़ं- पैसे के विवाद में लाठी-डंडों से मारपीट कर रही महिलाएं, सीसीटीवी में कैद

अलीगढ़: कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जा रही है. जिसे लेकर चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ के पदों के लिए विकास भवन में बुधवार से साक्षात्कार शुरू किया गया. डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के पदों के दावेदार विकास भवन साक्षात्कार के लिए पहुंच रहे हैं. जिले में 2 दिन में 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं. जिसके चलते जिला प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ा रही है. स्वास्थ्य विभाग में अस्थाई भर्तियां की जा रही है. हालांकि इंटरव्यू देने आये अभ्यर्थियों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में खाली पद पड़े हैं, लेकिन विभाग केवल अस्थाई और अलपकालिक भर्तियां ही कर रहा है.

जानकारी देते आवेदक.

स्वास्थ्य विभाग में अस्थाई भर्तियां
भर्ती किए गए लोगों को कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार के लिए तैनात किया जाएगा. हालांकि साक्षात्कार देने के लिए आए कुछ अभ्यर्थी खुश दिखे तो कुछ मायूस नजर आए. इसका नतीजा जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा. सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि चिकित्सकीय सुविधाओं एवं संसाधनों की कमी से किसी भी संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु नहीं होने दी जाएगी. इसलिए सरकार ने अस्पतालों में संसाधन जुटाने के लिए बड़ी धनराशि जारी की है. जिससे कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक संसाधन और उपकरणों को जुटाया जा सकें.

अभ्यर्थियों का इंटरव्यू मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल और सीएमओ डॉ. बीपी सिंह ने लिया. मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध हो सके. इसके लिए मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है. उन्होंने बताया कि इंटरव्यू में योग्य पाए जाने वाले उम्मीदवारों को संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए तैनात किया जाएगा.

50 पदों पर हो रही है अस्थाई भर्तियां
कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल अतरौली में फिजिशियन एवं एनस्थेटिस्ट के 6 पदों के लिए साक्षात्कार किया जाना था. लेकिन साक्षात्कार में एनस्थेटिस्ट के पद पर 01 अभ्यर्थी द्वारा साक्षात्कार में प्रतिभाग किया गया. इसी प्रकार से होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, छेरत एवं अतरौली चिकित्सालय के लिए 4-4 सामान्य चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती के सापेक्ष 30 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया है. होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज छेरत में 04 फार्मासिस्ट के पदों के सापेक्ष 54 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के लिए पंजीकरण कराया, लेकिन 02 अभ्यर्थी कोविड पॉजिटिव पाए जाने के कारण 52 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया.

इसे भी पढे़ं- पैसे के विवाद में लाठी-डंडों से मारपीट कर रही महिलाएं, सीसीटीवी में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.