अलीगढ़: अजान और लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ बजाने का विवाद थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. प्रशासन की अनुमति के बगैर ही अब जगह-जगह पर अलग-अलग हिंदूवादी संगठन के लोग ने हनुमान चालीसा का पाठ बजाना शुरू कर दिया है. हिंदू महासभा कार्यालय पर शुक्रवार बड़े-बड़े लाउडस्पीकर लगाकर भजन- कीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ बजाया गया.
हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर डॉक्टर अन्नपूर्णा भारती ने कहा संविधान के जिस तरह नियम का मुसलमान उल्लंघन कर रहे हैं. हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं, ठेस पहुंचा रहे हैं. लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में अजान के उसके विरोध में उन्होंने फैसला किया है कि अगर इनके लाउडस्पीकर पर अजान होगी तो अब हम भी लाउडस्पीकरों पर अपने वेद मंत्र और अपना हनुमान चालीसा बजाएंगे. उन्होंने कहा कि कब तक केवल हिंदू लोग नियमों का पालन करेंगे. यह लोग हमारी धार्मिक स्वतंत्रता, हमारी भावन और हमारे संविधान अधिकार को ठेस पहुंचाते रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ में हनुमान चालीसा के लिए 21 चौराहों पर लगेंगे लाउडस्पीकर, लिया जा रहा चंदा
तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजने से लोगों को तकलीफ होने के जवाब पर अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि 'अजान अभी तक बज रहा है, जो बंद नहीं हुआ. हमने लाउडस्पीकरों को उतार दिया था, डिस्कनेक्ट कर दिया था. जब से ये नियम आया था माननीय उच्च न्यायालय का, इसके बावजूद अजान लाउडस्पीकर से हो रहा है, जिससे बच्चों को पढ़ने में परेशानी होती है.'
आगे उन्होंने कहा कि 'हिंदुओं को सुबह-सुबह अपने धर्म के अनुसार अपने भगवान का नाम लेने की आदत है. हम सुबह- सुबह टहलने के लिए निकलते हैं और कानों में अजान की तेज आवाज सुनाई पड़ती है जो उह ये लोग मचाते हैं. अब हम तब तक शांत नहीं होंगे या तो नियम हो सबके लिए एक हो और लाउडस्पीकर सबके बंद होंगे, नहीं तो सबके बजेंगे.'