अलीगढ़ : आनंदीबेन पटेल के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. सोमवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में रिहर्सल किया गया. राज्यपाल का मंगलवार को अलीगढ़ पहुंचने का कार्यक्रम है. यहां वह सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन यानी 13 जनवरी को सर्किट हाउस में शहर के प्रबुद्धजनों सहित प्रगतिशील किसानों व प्रशासनिक अधिकारियों साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा करेंगी.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इसके बाद ताला नगरी स्थित स्पाइड लॉक फैक्ट्री जाकर वहां पर ताले बनाने की विधि देखने के साथ ही हस्तशिल्प वस्तुओं को भी देखेंगी. इन कार्यक्रमों के बाद वह यहां से खुर्जा के लिए भी रवाना हो सकती हैं. इन सभी कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.
एएसपी-एसपी सिटी को बनाया गया प्रभारी
राज्यपाल के दौरे को लेकर एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि जनपद में मंगलवार और बुधवार, 2 दिन का राज्यपाल का प्रोग्राम है. उसके लिए तैयारियां हो चुकी हैं. सोमवार को ब्रीफिंग और रिहर्सल किया गया है. इस कार्यक्रम का एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी के साथ ही एसपी सिटी को प्रभारी बनाया गया है.
चार जोन में बांटा गया कार्यक्रम
एसएसपी ने बताया कि पूरे कार्यक्रम को चार जोन में बांटा गया है और चारों जोनों का सीओ प्रभारी हैं. उनके एसएचओ अपने क्षेत्रों के प्रभारी हैं. जहां-जहां राज्यपाल का आने का प्रोग्राम है, उन रूटों की व्यवस्था का प्लान किया जा चुका है. उनके दौरे को सफल बनाया जाएगा.