अलीगढ़: अलीगढ़ महानगर के फूल चौराहे पर गुरुवार दोपहर दो युवतियों ने फिलीस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की (Girls raised slogans in support of Palestine in Aligarh) और जमकर हंगामा किया. शोर सुनकर मौके पर लोग जमा हो गये. आरोप है कि दोनों युवतियों को ऐसा करने से दारोगा ने रोका, तो उन्होंने अभद्रता की. पुलिस उन्हें थाने ले गयी. दोनों में से एक युवती AMU की छात्रा बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक दोनों के नशे में होने की आशंका के चलते मेडिकल जांच करायी गयी.
गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे दोनों युवतियां फिलीस्तीन के समर्थन में नारेबाजी कर रही थीं. वह फूल चौराहे पर मौजूद थीं और लगातार नारेबाजी किये जा रही थीं. शोर सुनकर दारोगा नितिन राठी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों युवतियों को समझाने की कोशिश की. आरोप है कि उन्होंने दारोगा से अभद्रता की. इसके बाद दारोगा ने महिला पुलिस बुलाया और दोनों युवतियों को कोतवाली ले जाया गया. वहां सीओ प्रथम और इंस्पेक्टर ने उनसे पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को लगा कि दोनों नशे में हैं. पुलिस कोपूछताछ में एक युवती ने खुद को एएमयू की छात्रा बताया.
पुलिस की टीम दोनों को मेडिकल परीक्षण के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाने की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान दोनों ने हाथों में ईंट उठा ली और जमकर हंगामा किया. पुलिस को उनसे ऐसी हकरत की उम्मीद नहीं थी. कहीं दोनों भाग न जाएं इस लिए सिपाहियों ने थाने का गेट बंद कर दिया. थोड़ी देर बाद उनको एक निजी वाहन में बिठाकर मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया. कानपुर सीओ प्रथम अभय पांडेय ने कहा कि दोनों युवतियां नशे में लग रही थीं. शायद इसी वजह से दोनों ने हंगामा किया. दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना को लेकर सब्जी मंडी चौकी प्रभारी नितिन राठी ने मुकदमा दर्ज कराया है. नितिन राठी ने अपनी तरफ से तहरीर में बताया कि फूल चौराहे पर दो लड़कियां अलीना खानम (23 साल) और अक्सा (19 साल) बिना नंबर वाली स्कूटी से आई थीं. दोनों लड़कियां नशे की हालत में प्रतीत हो रही थीं. वहीं, दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया है. घटना को लेकर एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि दोनों युवतियां नशे में थी. उनका मेडिकल कराया गया है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.